Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक की इनकम अब टैक्स फ्री, मोदी सरकार ने किये ये बदलाव!

Budget 2025 Highlights in Hindi: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को खुश कर दिया है। ये नई घोषणा बता रही है। 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा 75,000 रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन है। इस बजट ने केवल 12 लाख तक की इनकम वालों को ही खुश नहीं किया है, बल्कि इस संशोधन से बाकी इनकम कैटेगरी वालों की भी बंपर बचत होगी। 

संशोधन के बाद हो रहे टैक्स कैलकुलेशन में काफी टैक्स बच रहा है। यहां आपको बताएंगे कि अगर आपकी इनकम 13 लाख, 15 लाख, 20 लाख और 25 लाख रुपये है तो इस संशोधन के बाद आपका कितना टैक्स बचने वाला है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

13 लाख रुपये की इनकम

मान लीजिए आपकी इनकम 13,75,000 रुपये है तो पहले इसमें से स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा, 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 13,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा। 

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये15,000 (15%)
13 लाख रुपये75,000

15 लाख रुपये की इनकम

मान लीजिए आपकी इनकम 15,75,000 रुपये है तो पहले इसमें से स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा। 75000 रुपये का, अब आपकी इनकम बची 15,00,000, जिस पर टैक्स लगेगा। 

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये45,000 (15%)
15 लाख रुपये1,05,000

ये भी पढ़े ! Budget 2025: मिडिल क्लास से किसान तक, इस बजट में किसको क्या मिला, जानें विस्तार से!

20 लाख की इनकम

इस हिसाब से आपका कुल टैक्स बनेगा 2,00,000। इससे पहले न्यू टैक्स व्यवस्था थी, जिसमें इस इनकम पर 2,90,000 हजार का टैक्स बनता है, मतलब इस संशोधन से 20 लाख की इनकम वाले सीधा 90,000 रुपये की बचत करेंगे। 

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये60,000 (15%)
16 – 20 लाख रुपये80,000 (20%)
20 लाख रुपये2,00,000

25 लाख की इनकम

25 लाख पर कुल टैक्स 3,30,000 लगेगा, इससे पहले न्यू टैक्स रिजीम में 25 लाख पर 4,40,000 का टैक्स बनेगा, इसका मतलब आपकी सीधे 1,10,000 रुपये तक होगी बचत।

इनकम टैक्स स्लैबइनकम टैक्स रेट
0 – 4 लाख रुपये(0) कोई टैक्स नहीं
4 – 8 लाख रुपये20,000 (5%)
8 – 12 लाख रुपये40,000 (10%)
12 – 16 लाख रुपये60,000 (15%)
16 – 20 लाख रुपये80,000 (20%)
20 – 24 लाख रुपये1,00,000 (25%)
24 लाख रुपये से ऊपर30,000 (30%)
25 लाख रुपये3,30,000

इनकम टैक्स पर क्या बोले वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक आय को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इसके तहत 24 लाख रुपए से ज्यादा की आय पर 30% टैक्स लगेगा। फिर 8 से 12 लाख रुपए की आय पर 10% टैक्स लगेगा। साथ ही 15 से 20 लाख रुपए की आय पर 20% टैक्स छूट मिलेगी। साथ ही टैक्स फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 4 साल की गई। सरकार ने कहा कि टैक्स कानूनों में बड़े बदलावों की तैयारी है। इसके तहत टैक्स नियमों को आसान बनाए जाने की बात कही है। रेंट पर TDS की लिमिट भी बढ़ा दी गई है, जिसे 2.4 लाख रुपए से 6 लाख रुपए कर दिया गया है।

ये भी पढ़े ! जाने Budget 2025 में क्या हुआ सस्ता? और क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !