कौन हैं Karishma Mehta?, जो पीपल ऑफ इंडिया के मुकदमे के बाद जमकर सुर्खिया बटोरी!

Karishma Mehta: ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर करिश्मा मेहता उस समय विवाद के केंद्र में आई थी, जिस समय उनके कहानी कहने वाले मंच ने पीपल ऑफ इंडिया (POI) के खिलाफ उसकी सामग्री के कॉपीराइट उल्लंघन के लिए मामला दायर किया था। साथ ही, वर्तमान समय में करिश्मा मेहता का अपने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद से करिश्मा मेहता फिर से सोशल मीडिया के सामने आई। तो चलिए इन बारे में विस्तार से जानते है। 

कौन है करिश्मा मेहता ?

दरअसल, करिश्मा मेहता एक लेखिका और फोटोग्राफर हैं, जो जनवरी 2014 में लॉन्च हुई वेबसाइट ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर और प्रबंधक के पोस्ट पर काम कर रही है। मेहता का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ और उन्होंने माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल् से ही अपनी पढ़ाई पूरी किया। 

उन्होंने दो साल तक बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की और फिर तीन साल तक यूके में कॉलेज में पढ़ाई पूरी किया। साल 2013 में करिश्मा मेहता यूके के नॉटिंघम में अर्थशास्त्र और बिजनेस के छात्र थीं। और उनके पास नॉटिंघम विश्वविद्यालय से बिजनेस और इकोनॉमिक्स में डिग्री है। वह नेशनल ज्योग्राफिक सहित विभिन्न प्रकाशनों के लिए एक स्वतंत्र लेखिका हैं। वह नियमित टीईडीएक्स (TEDx) की प्रस्तोता भी रह चुकी है। 

करिश्मा ने साल 2022 में पहली बार YouTube की दुनिया में कदम रखा 

करिश्मा मेहता सिर्फ़ एक सपने देखने वाली नहीं हैं, बल्कि एक स्मार्ट बिज़नेसमेन भी हैं। वह अपने ब्रांड में विविधता लाने में सक्रिय रही हैं। 2016 में, उन्होंने इसी नाम से एक स्व-प्रकाशित पुस्तक जारी की, जिसमें पहले प्रकाशित और अप्रकाशित दोनों तरह की कहानियाँ शामिल हैं। 2022 में उन्होंने YouTube की दुनिया में एक वीडियो सीरीज़ “हाउ द हेल डिड आई डू इट?” के साथ कदम रखा। 

करिश्मा मेहता से क्या पूछें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन

शिखर धवन ने करिश्मा से मजाक में कुछ ऐसा पूछा जिसे सुनकर पहले तो महिला होस्ट थोड़ा शर्मा गईं। लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपने जवाब से उस सवाल का ट्रेक बदल दिया। बातचीत के दौरान जब शिखर धवन ने होस्ट को बताया कि वह लॉ ऑफ अट्रैक्शन में काफी विश्वास रखते हैं तो महिला होस्ट करिश्मा ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए अपनी भी सहमति जताई। 

इसके बाद शिखर ने करिश्मा मेहता से पूछ लिया कि क्या आपने भी मुझे अट्रैक्ट किया है? यह सुनते ही होस्ट थोड़ा शर्मा सी गईं। लेकिन बड़ी ही चालाकी से उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे विश्वास है कि ये इंटरव्यू 100% अट्रैक्टेड है।’

ये भी पढ़े ! Grammy Awards 2025: कान्ये वेस्ट की वाइफ बिना कपड़ों के पहुंचीं ग्रैमी, गार्ड्स ने दोनों को निकाला बाहर!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !