VD 12 Teaser: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग तेलुगु फिल्म VD 12 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, और अब इस फिल्म को जूनियर NTR ने और भी खास बना दिया है। दरअसल, मेकर्स ने कंफर्म किया है कि जूनियर NTR ने VD12 के तेलुगु टीज़र के लिए अपनी आवाज़ दी है, जिसे आज रिलीज़ किया गया है। वहीं फिल्म ‘वीडी 12’ कई भाषाओं जैसे, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। तेलुगु फिल्म ‘वीडी 12’ मे हिंदी, तमिल और तेलुगु टीजर में एक्टर जूनियर NTR ने अपनी आवाज दिए है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
विजय देवरकोंडा ने टीज़र में किया धमाकेदार एक्शन
दरअसल, आज तेलुकु फिल्म ‘वीडी 12’ का टीजर जारी किया गया, जिसमे तमिल-तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा अपने दम पर धमाल मचाते हुए नज़र आ रहे है। यह टीजर लगभग एक मिनट 55 सकेंड का है। जैसा की इसका नाम है ‘किंगडम’, फिल्म की कहानी भी वैसी है। टीजर सितारा एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है।
जूनियर NTR ने तेलुगु टीजर में दिया आवाज
वहीं विजय देवरकोंडा ने तेलुगु में आवाज देने के लिए जूनियर NTR को भी धन्यवाद दिया है। एक्टर ने जूनियर NTR के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, कल का अधिकांश समय उनके साथ बिताया। जीवन, समय, सिनेमा के बारे में बातें की। उसी पर हंसे. टीज़र की डबिंग के दौरान बैठे रहे। इसे जीवंत होते देख वह भी उतने ही उत्साहित थे जितने मैं. धन्यवाद @tarak9999 अन्ना एक बेहतरीन दिन के लिए और अपनी पागलपन को हमारी दुनिया में लाने के लिए।
तमिल टीजर में सूर्या ने दी आवाज
तमिल-तेलुगु एक्टर सूर्या ने फिल्म ‘वीडी 12’ के तमिल टीजर में अपनी आवाज दी है। अपना आभार व्यक्त करते हुए विजय ने लिखा, “हर कोई जानता है कि सूर्या अन्ना के लिए मेरे मन में कितना सम्मान और प्यार है। मैं कई वर्षों से उनका फैन रहा हूं, जितना अधिक मैं उन्हें जानता हूं, उतना ही अधिक मैं उनमें बेस्ट एक्टर देखता हूं। वह एक शांत और बुद्धिमान व्यक्ति है। मुझे पता था कि वह मुझे टीजर में आवाज देने से मना नहीं करेंगे। इसलिए मैंने उनसे कहा था कि अगर वह मुझसे कुछ भी मांगें तो मैं मना कर दूं। हालांकि, उन्होंने टीजर के लिए अपनी आवाज दी है।”
रणबीर कपूर ने हिंदी वर्जन में दिया अपनी आवाज
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने VD12 के टीजर के लिए अपनी आवाज दी है। हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर रणबीर कपूर का धांसू लुक शेयर करते हुए। सितारा एंटरटेनमेंट ने लिखा एक कहानी जो देखने लायक थी। अब और भी रोमांचक हो गई है। रणबीर कपूर ने वीडी12 टीजर को अपनी आवाज दी है, जो आपको डरा देगी।
विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
VD12 का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्नानुरी (gowtam tinnanuri) ने किया है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, श्रीलीला और केशव दीपक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। वहीं फिल्म ‘वीडी 12’ का टीजर जारी किया गया है।
ये भी पढ़े ! Netflix पर रिलीज़ हुई “Kadhalikka Neramillai”, जानें क्या है कहानी!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !