Saif Ali Khan Attacker: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, जिसपर BJP नेताओं ने जताई हैरानी। BJP प्रवक्ता राम कदम और वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया मांग की है कि सरकार मुंबई और महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
मुंबई पुलिस के DCP जोन-9 दीक्षित गेडाम ने खुलासा किया है यह आरोपी चोरी के इरादे से उस घर में घुसा था। और उस वक्त पर यह घटना हुई। यह आरोपी बांग्लादेशी मूल का है। उसके बाद पुलिस को कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं मिला है। खबरे यह आ रही है कि आखिर अपराधी मो. शरिफुल इस्लाम शहजाद का क्या था पूरा प्लान, आइये इसके बारे में जानते है।
क्या बोले BJP प्रवक्ता राम कदम
दरअसल, BJP नेता राम कदम ने रविवार को मीडिया से कहा कि खैर सैफ अली खान पर हमला करने वाले और चोरी के इरादे से घुसे शख्स को मुंबई पुलिस ने दबोच कर हिरासत में लिया है। तफ्शीश के बाद क्या कारण था, सभी बातें सामने आएंगी। राम कदम ने आगे यह भी बताया कि मुंबई शहर की बिल्डिंगों में जो सुरक्षाकर्मी हैं वे 24-24 घंटे तक ड्यूटी करते हैं।
राम कदम ने आगे कहा कि 24 घंटे ड्यूटी करने वाला वॉचमैन जरूर सोएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में उचित कदम उठाएगी, क्योंकि सैलरी कम है। इसमें नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े ! Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमला के बाद घबराई हुई दिखीं करीना कपूर!
कस्टडी में आरोपी की चल रही सम्पूर्ण जांच
मुंबई पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी सज्जाद को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ के लिए पुलिस को ज्यादा समय नहीं मिला है। कोर्ट में पेशी के बाद उसकी कस्टडी मांगी जाएगी और उसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में बड़ा खुलासा होने वाला है।
क्या था आरोपी मो. शरिफुल इस्लाम शहजाद का प्लान
अधिकारी का दावा है कि क्या चाकू से हमला एक असफल चोरी का प्रयास था या अभिनेता पर एक पूर्व नियोजित हमला था। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि घुसपैठिया इमारत के लेआउट और सुरक्षा खामियों से परिचित था। सैफ अली खान पर टारगेट हमले की आशंका इसलिए और बढ़ रही है कि उसने उनके घर से कुछ नहीं चुराया। सिर्फ हमलाकरके भाग गया।
Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हुए हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस ने कई घंटों की तलाश के बाद रविवार (19 जनवरी, 2025) तड़के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।#SaifAliKhanAttack #SaifAliKhan #mumbai https://t.co/skSwhAhNE9
— Report Bharat (@ReportBharat) January 19, 2025
DCP ने दी अपनी राय
मुंबई के DCP दीक्षित गेदम ने कहा, ‘हमने भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत उचित धाराएं जोड़ी हैं।’ पुलिस ने कहा कि शहजाद अपराध के दिन पहली बार सैफ अली खान के घर में घुसा था। गेदम ने कहा कि आरोपी पांच से छह महीने पहले मुंबई आया था। कुछ महीनों तक वह मुंबई में रहा और फिर शहर के बाहरी इलाकों में रहा। एक पखवाड़े पहले वह फिर से मुंबई में घुसा। इसके बाद हाउसकीपिंग एजेंसी में लेवर का काम और ठाणे में वेटर का काम करता था।
ये भी पढ़े ! Urvashi Rautela Interview: उर्वशी रौतेला ने अपने विवादित इंटरव्यू पर दी सफाई, Saif Ali Khan से मांगी माफी !