Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जोरदार हमला हुआ है। वह घायल हो गए हैं। उन्हें पास ही के लीलावती नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ अली खान के घर में चोर घुस गया था। सैफ बांद्रा के सतगुरु शरण में रहते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के इसी घर में चोर घुस गया था। इस दौरान एक चोर ने सैफ पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो चलिए इसके बारे में पूरे विस्तार से जानते है।
अनजान शख्स ने अभिनेता सैफ अली खान पर किया चाकू से वार
रिपोर्ट की मानें तो एक अजनवी सैफ के घर घुसकर उनपर चाकू से हमला किया। इसी बीच दोनों में हाथापाई हो हुई। घटना स्थल पर अभिनेता के कुछ पारिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे। यह भी कहा जा रहा है कि घर में घुसे शख्स की नौकरानी से बहस हुई। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर व्यक्ति को समझाने और शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच प्रतल शुरू कर दी। करीना की टीम ने कहा है कि घर में सब ठीक हैं। पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुई। हमले के दौरान सैफ के हाथ, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर बेहरहमी से हमला किया गया। फिलहाल उनकी ईलाज लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है।
CCTV फुटेज के जरिये हमलावर की तलाश
बांद्रा पुलिस CCTV फुटेज को खंगालकर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। सैफ अली खान के घर पर काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। DCP जोन X दीक्षित गेदम के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद का कुछ भी सही से पता नहीं लग रहा है।
जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
अभिनेता सैफ अली खान के ब्रांदा स्थित आवास ‘सतगुरु शरण’ अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर इमारत के अंदर कैसे दाखिल हुआ और सबसे बड़ी बात की सैफ अली खान के घर के भीतर कैसे पहुंचा? पुलिस इसकी जाँच में जाततोजहद लगी हुई है।
सामने आया हॉस्पिटल का पहला वीडियो
दरअसल, जैसे ही यह खबर सामने आई कि सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया है। फैंस से लेकर मीडिया की टीम वहां पहुँच गई। अब अस्पताल के बाहर से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक्टर का इलाज चल रहा है और सुरक्षा रखते हुए हर चीज को बंद कर दिया गया है।
#SaifAliKhanAttacked | Bollywood actor Saif Ali Khan attacked by an intruder at his Mumbai's residence. The actor was stabbed 6 times after a scuffle erupted between the him and the thief@vishalchatkara shares more details @mayuganapatye | #SaifAliKhanNews #saif pic.twitter.com/qCvqmY7uPb
— News18 (@CNNnews18) January 16, 2025
ये भी पढ़े ! Renault Kwid: माइलेज में Maruti Alto को छोड़ा पीछे, देखे इसके शानदार फीचर्स!