Paatal Lok Season 2 Review: पाताल लोक 2 आज यानी 17 तारीख को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर पर होने वाला है। लेकिन उससे पहले पाताल लोक 2 का टीजर दर्शकों के सामने आया है। जिसे देखकर दर्शकों ने अपना रिव्यू दिया है कि पाताल लोक 2 पहले सीजन के मुकाबले और भी ज्यादा जबरदस्त दिया। टीज़र दर्शकों को काफी पसंद आया है। हाथीराम चौधरी इसमें कीड़े की कहानी सुना रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने यह कहानी सुनाई है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
टीजर पर फेन्स ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
अपकमिंग वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन के टीजर की बात करें तो इस सीरीज के टीजर में जयदीप अहलावत जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। ‘पाताल लोक 2’ के 2 मिनट 07 सेकंड के टीजर में बहुत कुछ ऐसा है, जिसे देखक लोग इम्प्रेस हुए हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस टीजर पर अपनी राय देते हुए लिखा कि हाथीराम चौधरी वापस आ रहा है।
सुदीप शर्मा सीजन 3 पर क्या बोले
पाताल लोक 2 का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। इससे पहले ही अब सीजन 3 के बारे में प्रोड्यूसर सुदीप शर्मा ने बात की है। ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में निर्माता ने बताया कि पाताल लोक के पहले दो पार्ट बनाने में एक दशक लग गया है।
फिलहाल वह तीसरे सीजन पर काम करने की योजना नहीं बना रहे हैं। हालांकि, उन्होंने एक छोटी-सी उम्मीद देते हुए कहा, अभी हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। इस बारे में निर्देशक की राय भी जाननी पड़ेगी।
Paatal Lok mein aapka swagat hai#PaatalLokOnPrime, New Season, Watch Nowhttps://t.co/iJ9ZTghfxH pic.twitter.com/MU2ROkK2wy
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 16, 2025
लंबे इंतज़ार के बाद हुई ‘पाताल लोक’ की वापसी
पूरे पांच साल के बाद ‘पाताल लोक’ की वापसी हुई है। दूसरे सीजन में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटा है। यह जांच उसे नॉर्थ ईस्ट लेकर जाती है। देश के सुदूर कोने में हाथीराम अपने साथी अंसारी (इश्वाक सिंह) के साथ सच की तलाश में है।
लेकिन यह सब इतना सरल नहीं है। इस कहानी में साजिश है, कई ऐसे शक्तिशाली लोग हैं, जो उसकी राह में रोड़ा बनने वाले हैं। ‘पाताल लोक 2’ में जाहनु बरुआ, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा नए किरदार के तौर पर जुड़े हैं। यह सीरीज 17 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़े ! Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला, यंहा जाने पूरा सच!