Saif Ali Khan पर बुधवार देर रात लुटेरों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद से Kareena Kapoor बुरी तरह से परेशान नज़र आ रही है। उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थीं। हमले के बाद सैफ के घर और बिल्डिंग के नीचे कैसा माहौल था, इसका अब एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सैफ पर हमले के कुछ देर बाद का है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
करीना कपूर ने फेन्स से की भावुक अपील
दरअसल, सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर ने सोशल मीडिया के जरिये विनम्र अनुरोध किया कि वे बिना तथ्यों के कवरेज से बचें। उन्होंने आगे लिखा, हम आपकी चिंता और समर्थन की सराहना करते हैं, लेकिन यह हमारी सुरक्षा के लिए जोखिम भरा भी है। मैं आपसे विनम्र अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें। आप हमें वह स्पेस दें जो हमें एक परिवार के रूप में ठीक होने और इस घटना का सामना करने की जरूरत है।
अभिनेत्री ने जताई सुरक्षा की चिंता
एक्ट्रेस करीना कपूर ने आगे यह भी कहा कि हम सभी की चिंता और सपोर्ट की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार जांच और कवरेज सुरक्षा के लिए जोखिम भरा है। हमारा आपसे अनुरोध है कि प्राइवेसी का ध्यान रखें और इससे ऊभरने के लिए थोड़ा समय दें- करीना कपूर खान।
Saif Ali Khan पर हमले के बाद ये Insta Post क्यों वायरल है.
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) January 16, 2025
CCTV में Kareena Kapoor बिल्डिंग स्टाफ के साथ दिख रही हैं.#SaifAliKhanAttacked #SaifAliKhan pic.twitter.com/y04U1yi5GU
सामने आया CCTV फुटेज
हमले के बाद से सैफ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अभी एक्टर ठीक हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। इसके अलावा पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। साथ ही आरोपी का पहला CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। मामले में पुलिस की जांच में क्या आता है अब ये तो समय के साथ ही पता लगेगा।
सैफ अली पर 6 बार किया गया हमला, सर्जरी जारी
खबरों की मानें तो 15 जनवरी को देर रात 2 बजे सैफ के घर में लुटेरे घुसे। एक लुटेरे की नौकरानी के साथ बहस हो गई, और जब सैफ ने बीचबचाव करने की कोशिश की, तो लुटेरे ने एक्टर पर चाकू से छह बार हमला कर दिया। इसमें सैफ के हाथ, गले और पीठ पर छह जख्म आए हैं। हालांकि, अब सैफ खतरे से बाहर हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो गई है।
ये भी पढ़े ! Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला, यंहा जाने पूरा सच!