Grammy 2025 Winners: 50 साल बाद टुटा ग्रैमी अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड, बेयोंसे ने 11 नॉमिनेशन से रचा इतिहास!

Grammy 2025 Winners: सिंगिंग की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ग्रैमी के 67वें संस्करण का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हो चुका है। जहां अमेरिकी समय के मुताबिक ये 2 फरवरी को शुरू हुआ तो वहीं भारतीय समयानुसार ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 3 फरवरी को हुआ। हर बार की तरह इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड्स में अलग-अलग कैटेगरी में संगीत की दुनिया के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। 

जहां एक तरफ मशहूर हॉलीवुड सिंगर बेयोंसे ने अपने नाम का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं भारतीय-अमरीकी चंद्रिका टंडन ने भी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इनके अलावा भी म्यूजिक की दुनिया के कई सितारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 अपने नाम किया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

बियॉन्से को मिला एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड्स 

गायिका बियॉन्से ने ‘काउबॉय कार्टर’ के लिए अपना पहला एल्बम ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इससे पहले उन्हें इस श्रेणी में चार बार नामांकित किया गया था। 

बियॉन्से ने रचा इतिहास

बियॉन्से ने इतिहास रच दिया है, इस बार वह 50 साल में कंट्री संगीत श्रेणी में ग्रैमी जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं।

बेयॉन्से का पर्सनल लाइफ 

बेयॉन्से के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो बेयॉन्से और जे-जेड 20 साल से ज्यादा समय से एक साथ हैं। आजकल सेलिब्रिटीज के इतने लम्बे रिलेशन्स टिकने काफी मुश्किल होते हैं। उनके तीन बच्चे भी हैं, ब्लू आइवी, जिनका जन्म 2012 में हुआ था, और उनके जुड़वां बच्चे रूमी और सर, जिनका जन्म 2017 में हुआ था। अभी बेयोंसे ग्रैमी 2025 अवार्ड्स में हैं जो अभी लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरीना में चल रहा हैं, जिसमें अपनी 2024 की एल्बम काऊबॉय कार्टर के लिए 11 नॉमिनेशंस के साथ सबसे आगे चल रही हैं। 

ग्रैमी 2025 के विजेता (Grammy 2025 Winners)ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के नाम (Names of Grammy Awards 2025)
एमी एलन बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)
डेनियल निगरोप्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)
केसी मुसग्रेव्सबेस्ट कंट्री सॉन्ग
डोएचीबेस्ट रैप एल्बम
सबरीना कारपेंटरबेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)
वन हेललूजाहबेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग
बेयोन्सेबेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)
कैरन स्लैकबेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम
द रोलिंग स्टोनबेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)
चौपल रोआनबेस्ट न्यू आर्टिस्ट
शकीराबेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)
रैप्सडीबेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)
डाई विद अ स्माइलबेस्ट पॉप युगल/समूह प्रदर्शन- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
द बीटल्सबेस्ट रॉक परफॉर्मेंस (नाउ एंड देन)
समारा जॉयबेस्ट जैज वोकल एल्बम (ए जॉयफुल हॉलीडे)
विजन, नोरा जोन्सबेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम
शकीराबेस्ट लैटिन पॉप एल्बम
डोएचीबेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)
कैरन स्लैकबेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम

ये भी पढ़े ! Grammy Awards 2025: कान्ये वेस्ट की वाइफ बिना कपड़ों के पहुंचीं ग्रैमी, गार्ड्स ने दोनों को निकाला बाहर!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !