Bigg Boss 18 Winner 2025: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले हुआ खत्म। इस शो में करणवीर मेहरा ने जीता ट्रॉफी। वही, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप बने हैं। धमाकेदार अंदाज में होस्ट सलमान खान के साथ करीब तीन घंटे तक जश्न हुआ।
इस शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिली। शो के इतिहास में पहली बार आमिर खान भी स्टेज पर पहुंचे, जिसमे उन्होंने अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को प्रमोट करने आये थे। सलमान ने स्टेज पर आमिर के साथ खूब मस्ती की, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा ने लहराया परचम
दरअसल, इस शो में दमदार खेल, बेहतरीन प्लानिंग और ऑडियंस से मिले भरपूर सपोर्ट के दम पर इन्होने ट्रॉफी अपने नाम किया। फिनाले के दौरान, सलमान खान ने करणवीर मेहरा के नाम का ऐलान किया और उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। एक्टर ने पॉपुलर विवियन डीसेना को हरा कर ये ट्रॉफी अपने नाम किया है।
Karanveer Mehra emerges as the winner of Bigg Boss 18, lifting the trophy and marking a remarkable journey#KaranveerMehra #BigBoss18 #BigBoss #BB18 #indiantelevision #winner pic.twitter.com/5oKSU9CRnF
— Mid Day (@mid_day) January 20, 2025
विवियन बने पहले रनरअप
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले के विजेता बन चुके हैं। इसके साथ ही विवियन डिसेना पहले रनरअप मिला, जीत के बाद विवियन ने करणवीर को ढेर सारी बधाई भी दी।
रजत दलाल ने पाया 3 स्थान
दरअसल, बिग बॉस 18 के टॉप 2 कंटेस्टेंट इस बार विनर होने से चूक गए। उन्ही में से एक है रजत दलाल, जिन्होंने ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले में 3 स्थान पर आकर बाजी मारी, यानी अब करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच विनर की रेस है।
अविनाश मिश्रा हुए बाहर
बिग बॉस 18 को इसके टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। लेकिन, इस फिनाले रेस से अविनाश मिश्रा बाहर हो गए हैं। यानी विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल बिग बॉस 18 के टॉप 3 कंटेस्टेंट बन गए हैं। इसी को देखते हुए सलमान खान ने उनकी तारीफ की और उन्हें सबसे ‘वर्सेटाइल’ कंटेस्टेंट बताया। सलमान अविनाश से कहते हैं, ”तुम्हें इतना काम मिलेगा कि तुम्हें अपना समय मैनेज करना पड़ेगा।”
ये भी पढ़े ! Bigg Boss 18 Grand Finale: कब और कहा देख पाएंगे ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले, जानें विनर की प्राइज मनी!