Bigg Boss 18 Grand Finale: कब और कहा देख पाएंगे ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले, जानें विनर की प्राइज मनी!

Bigg Boss 18 Grand Finale: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा आयोजित की जाने वाले सबसे चर्चित शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बस आने ही वाला है। एलिमिनेशन के साथ इस सीजन में हर बार एक नया मोड़ देखने को मिला। शो के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जिसमे  विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। 

वहीं सोशल मीडिया के ट्रेंड को देखते हुए ये माना जा रहा कि शो का विनर रजत, विवियन और करण वीर मेहरा में से एक होने वाला है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि दर्शक ग्रैंड फिनाले को कहां और कब देख सकेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कब और कहां देखें फिनाले

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे प्रसारित किया जायेगा। दर्शक इस शो को कलर्स टीवी पर इसका सीधा जाकर देख पाएंगे। अगर आपके पास टीवी मौजूद नहीं है तो आप इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। इस शो को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा। इसके लिए बस 29 रुपये के रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी। तीन घंटे तक चलने वाला यह शो ड्रामा, इमोशन और अविस्मरणीय मुकाबले का वादा करता है। 

फाइनलिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल 

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले में कौन सब शामिल है, तो फिलहाल, शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स का चयन होना अभी बाकी है, इस खेल में कई तरह के उतार-चढ़ाव जारी है। लगभग सभी कंटेस्टेंट्स की नाम नीचे निम्नलिखित है। 

  • रजत दलाल
  • विवियन डीसेना
  • करणवीर मेहरा
  • चुम दरंग
  • अविनाश मिश्रा
  • ईशा सिंह

विनर के लिए रखी गई भारी-भरकम प्राइज मनी

‘बिग बॉस 18’ के विनर को आज की रात एक चमचमाती ट्राफी के साथ 50 लाख रुपए की भारी भरकम राशि भी मिलने वाली है। वहीं फिनाले से पहले शो की ट्राफी की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल गई है, जो बेहद ही शानदार है। 

ये भी पढ़े ! Urvashi Rautela Interview: उर्वशी रौतेला ने अपने विवादित इंटरव्यू पर दी सफाई, Saif Ali Khan से मांगी माफी !