IND vs ENG 3rd T20I: Varun Chakravarty के आगे लरखराई इंग्लैंड की टीम, 24 रन देके लिए 5 विकेट!

Varun Chakravarty: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे मैच में वरुण चकारतवर्ती ने मात्र 24 रन देके लिए 5 महत्पूर्ण विकेट, भारतीय कप्तान ने टॉस जितके के पहले बोलिंग का फैसला किया।  इंग्लैंड के तरफ से बल्लेबाज़ी करने उतरे साल्ट फील और बेन डकैत, एक बार फिर से इंग्लैंड की सुरुवात अच्छी नहीं रही उनके सलामी बल्लेबाज़ साल्ट फील जल्दी आउट हो गए, हार्दिक पंड्या ने उन्हें दूसरी ओवर में ही पवेलियन की और चलता कर दिया।  

बेन डकैत और कप्तान जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 74 अच्छी साझेदाररी बनाए, बेन डकैत ने शानदार 28 गेंदों पे 51 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही थी।  तभी वरुण चकरवर्ती ने बटलेर को आउट करते हुए अपनी पहली और भारत को दूसरी सफलता दिलाई।  इसके बाद एक के बाद विकेट गिरना सुरु हो गया, बटलर, डकैत और लिविंगस्टोन को छोर के दूसरा कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर का सामना नहीं कर पा रही थी।  

इंग्लैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पे 171 रन बना पाई है, बेन डकैत और लिअम लिविंगस्टोन ने किंगलैण्ड के तरफ से किफायती बल्लेबाज़ी की जिसके कारन इंग्लैंड की टीम एक सम्मानजनक स्कोर बना पाई है।  

वरुण चकर्वर्ती का पंजा 

भारतीय टीम के सुपरस्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट महज़ 24 रन देके लिए, इंजरी के बाद कमबैक की बात करे तो इस जादुई स्पिनर ने अपना सत प्रतिसत क्रिकेट को दिया है जो की कबीले तारीफ है इन्होने अपने इस शानदार प्रदर्शन से ये साबित कर दिया की ये आने वाली चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी शानदार दावेदारी भी कोच गौतम गंभीर के सामने रखीं है जिससे उन्हें और सोचने का मौका मिले। इस सीरीज़ में अभी इस मैच के बाद और दो मैच बचा हुआ है तो वरुण की और से और भी अच्छा गेंदबाज़ी देखने को मिल सकता है। 

बात करे अभी तक तीनो मैच की तो वरुण ने तीन मैचों में अभी तक 10 विकेट चटका के सीरीज़ के टॉप पे चल रहे है आगे और विकेट की उम्मीद है।  उनके साथ हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए।  

ये भी पढ़े ! India vs England 3rd T20I Dream 11 Prediction: सही टीम चुनकर जीतें बड़ा इनाम!