RCB vs GG WPL 2025: Ashleigh Gardner ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी अर्धसतकिए पारी, जवाब में Ellyse Perry की भी तूफानी  अर्धसतकिए पारी !

Ashleigh Gardner: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के पहले ही मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान एशली गार्डनर ने आज धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जित लिया है । गार्डनर ने इस मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से शानदार 37 गेंदों पे 79 की शानदार पारी खेली, इस धमाकेदार इनिंग में इन्होने 8 छके और 3 चोक शामिल है इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी कायम किया, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। 

इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी पारी में छक्कों की हैट्रिक लगाई, जो WPL 2025 का इतिहास में एक यादगार पल बन गया।

Ashleigh Gardner ने खेली आक्रामक खेल

गुजरात जायंट्स की नयी कप्तान एशली गार्डनर ने आज अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाते हुए बहुत ही खतरनाक पारी खेल दी है इनका ये पारी गुजरात के फैंस लम्बे समय तक याद रखेंगे , क्यूंकि इस मैच में कप्तान एशली गार्डनर ने अपनी इस पारी में छक्कों की हैट्रिक लगाई है । 

ये पारी उस समय आयी जब टीम को तेज रन बनाने की जरूरत थी, गार्डनर ने बिल्कुल वैसा ही किया। उन्होंने महज 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 6 शानदार छक्के और 3 चौके शामिल थे। गार्डनर की बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक बेहतरीन कप्तान हैं, बल्कि एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं।

एशली गार्डनर  पारी के बदौलत गुजरात की टीम को एक मजबूत 200+ रन का लक्ष्य बंगलुरो के सामने रखा।  एशली गार्डनर ने 200 के स्ट्राइक रेट से शानदार 37 गेंदों पे 79 की शानदार पारी खेली, इस धमाकेदार इनिंग में इन्होने 8 छके और 3 चोक शामिल है

गेंदबाज़ी में चटकाए दो महत्पूर्ण विकेट 

बेंगुलुरू के पारी का शुरुवात अच्छी नहीं रही, एशली गार्डनर ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए।   आज के इस मैच में एशली गार्डनर ने अपना सत्प्रतिसत देते हुए एक आल-राउंडर खेल दिखाया और साथ में अच्छी कप्तानी भी करते हुए देख रही है।

Ellyse Perry की भी तूफानी अर्धशतक पारी 

अभी तक ये मैच में कांटे का टक्कर नजर आ रहा है, जंहा पहले पारी में हमे कप्तान एशली गार्डनर की तूफानी पारी देखने को मिली थी।  लगा था की गुजरात आसानी से जीत हांसिल कर लेगी मगर एलिस पेरी ने जवाबी करबाई करते हुए तूफानी अर्धशतक 34 गेंदों पे 57 रन बनाया और टीम को एक मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया है, और टीम की जीत की उम्मीद बनाई हुए है।  उनके साथ रघवी बीस्ट ने भी अच्छा साथ दिया उन्होंने 27 गेंदों पे 25 रन बनाई। 

ये भी पढ़े ! ICC Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता राशि घोसित, 53% की वृद्धि से मिलेंगे लगभग 20 करोड़ रुपये! 

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !