TVS Jupiter CNG: लांच हुआ दुनियां का पहला  CNG स्कूटर, मिलेगा 226 km तक का जबरदस्त रेंज!

TVS Jupiter CNG: जैसा कि आप सबको पता है कि ऑटो एक्सपो 2025 का आगाज कुछ दिन पहले ही हो चुका है और भारत को CNG से चलने वाला पहला स्कूटर भी मिल चुका है। कुछ समय पहले जानी-मानी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS ने ऑटो एक्सपो 2025 में जुपिटर CNG स्कूटर को लांच कर दिया है। 

यह स्कूटर CNG के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलने की केपेसिटी रखता है। कंपनी ने इसमें 1.4 किग्रा का CNJ फ़्यूल-टैंक उपलब्ध कराया है। इस फ़्यूल-टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट-स्पेस वाली जगह पर दिया है। तो चलिए भारत के पहले CNG स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

TVS Jupiter CNG का डिज़ाइन  

डिज़ाइन की बात करें तो TVS Jupiter CNG बिल्कुल Jupiter 125 CNG पिछले जेनरेशन के मॉडल पर बेस्ड है। इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन सैम पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है। लेकिन इसके मैकेनिज़्म और पावरट्रेन में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है। इसके अलावा स्कूटर के पैनल पर CNG की बैजिंग भी दी गई है। 

TVS Jupiter CNG का इंजन और पावर

कंपनी का दावा है कि TVS जुपिटर CNG एक किलो CNG में 84 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है।

इंजन की बात करें तो इस CNG स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.2 हॉर्सपावर और 9.4nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। TVS जुपिटर का पेट्रोल वेरिएंट 8.1 हॉर्सपावर और 10.1nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

TVS Jupiter CNG का माइलेज 

इस CNG स्कूटर में माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह एक किलोग्राम CNG में ये स्कूटर 84 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करेगा। एक बार टैंक फुल होने के बाद ये स्कूटर कुल 226 किलोमीटर तक दौड़ेगा। इस स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो 5.3bhp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

TVS Jupiter CNG के फीचर्स 

फीचर्स की बात करें तो इस CNG मॉडल में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है, जिसमे फोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके आलावा स्टैंड कट ऑफ सेफ्टी सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। लेकिन हां, एक बात का खास ध्यान रखें कि, इस CNG स्कूटर में बूट स्पेस कम हो सकता है और इसकी वजह CNG टैंक है। 

TVS Jupiter CNG की कीमत 

TVS जुपिटर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत फिलहाल 88,174 रुपये (एक्स शोरूम) से 99,015 रुपये तक (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि CNG स्कूटर की कीमत 90 हजार (एक्स शोरूम) से 99 हजार रुपये तक (एक्स शोरूम) में हो सकती है। लेकिन, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़े ! धांसू लुक और 156cc का पावरफुल इंजन के साथ भारत में लांच हुआ Hero Xoom 160, जानें कीमत!