Auto Expo 2025 में लॉन्च हुआ TVS Jupiter CNG, यहाँ जानें इसके फीचर्स और माइलेज!

TVS Jupiter CNG: टीवीएस मोटर कंपनी देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है, और अब CNG अवतार में भी आ चुका है। Bharat Mobility Global Expo 2025 के पहले दिन टीवीएस ने बड़ा धमाका करते हुए टीवीएस जुपिटर सीएनजी स्कूटर को शोकेस कर दिया। टू व्हीलर कंपनी ने इस स्कूटर में लाजवाब स्टाइल दिया है। यही वजह है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसने सबका ध्यान खींचा। तो चलिए TVS Jupiter CNG के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

TVS Jupiter CNG का इंजन 

कंपनी ने जुपिटर 125 CNG में 124.8-cc, सिंगल-सिलेंडर दिया गया है, जो एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन 7.2 हॉर्सपावर वाला इंजन है, 9.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 80.5 किमी प्रति घंटा है। 

TVS Jupiter CNG के फीचर्स 

TVS जुपिटर CNG के फीचर्स की बात करें तो यह जुपिटर 125 पेट्रोल वेरिएंट वाले फीचर्स से ही लोडेड है। इसमें भी आपको डिजि-एनालॉग मीटर ऑफर किया गया है। जुपिटर CNG के लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें TVS जुपिटर CNG की संभावित कीमत पेट्रोल वेरिएंट जितनी ही या इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

TVS Jupiter CNG का माइलेज 

बात करें TVS के इस CNG वैरियंट की माइलेज को लेकर तो कंपनी का दावा है कि एक किलोग्राम सीएनजी में ये स्कूटर 84 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है। एक बार टैंक फुल होने के बाद ये स्कूटर कुल 226 किलोमीटर तक दौड़ेगा। इस स्कूटर में OBD2B कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो 5.3bhp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। 

TVS Jupiter CNG की कीमत 

कीमत की बात करें तो पेट्रोल वाले TVS जुपिटर 125 की कीमत भारत में ₹90,000 रुपये से ₹99,000 रुपये के बीच है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें TVS जुपिटर CNG की संभावित कीमत पेट्रोल वेरिएंट जितनी ही या इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2025 के मध्य तक इस स्कूटर को बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगा।

ये भी पढ़े ! Renault Kwid: माइलेज में Maruti Alto को छोड़ा पीछे, देखे इसके शानदार फीचर्स!