TATA Sierra EV: जल्द होगी TATA की नई SUV की एंट्री, धाकड़ फीचर्स के साथ मिलेगा 500km की रेंज!

TATA Sierra EV: ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स अपनी Sierra EV को लांच करने की पूरी तैयारी कर रही है। इससे पहले भी इस गाड़ी को कई बार कॉन्सेप्ट के रूप में लांच किया गया था। लेकिन इस बार इसका फाइनल प्रोडक्शन मॉडल आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, Sierra EV प्रोडक्शन-स्पेक के करीब पहुंच गई है। तो चलिए इसके धाकड़ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

TATA Sierra EV की भारत में जल्द होगी वापसी

टाटा सिएरा 1990s में भारत में एक पहचान बन चुकी थी, जिसे टाटा मोटर्स ने खासतौर पर एक मजबूत और दमदार SUV के तौर पर लांच किया था। वही, यह गाड़ी अपनी प्रैक्टिकलिटी, अच्छे ड्राइविंग अनुभव और ताकतवर इंजन के लिए काफी प्रचलित था। हालांकि, कुछ सालों बाद यह बाजार से हट गया। अब टाटा सिएरा को नए अवतार में फिर से लांच करने की पूरी तैयारी चल रही है। 

TATA Sierra EV के डिजाइन और डायमेंशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, Sierra EV का डिजाइन और स्टाइल लगभग कॉन्सेप्ट के करीब ही रहेगा। टाटा सिएरा को ऑल न्यू फ्रंट फेसिया के साथ ट्रैपेजॉइडल एलईडी हेडलैंप, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, स्किड प्लेट, एक एलईडी पट्टी और बड़ा बम्पर मिलने की सम्भवना है। इस SUV के साइड प्रोफाइल में थिक बॉडी क्लैडिंग, स्कॉयर व्हील आर्च, सी और डी-पिलर्स के बीच बड़ा ग्लास एरिया, बड़े अलॉय व्हील और फ्लश डोर हैंडल दिए जा सकते है।

TATA Sierra EV के इंटीरियर्स और फीचर्स

Sierra EVके इंटीरियर्स में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, बड़े टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और शानदार आरामदायक सीटें देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), और छह एयरबैग जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल होंगे।

TATA Sierra EV के परफॉर्मेंस और पावर

TATA के इस इलेक्ट्रिक SUV में ICE वर्शन में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा। EV वर्शन की रेंज 400 किलोमीटर तक हो सकती है, जो इसे लंबी दूरी तय करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

TATA Sierra EV इलेक्ट्रिक और ICE में होगा लांच 

दरअसल, TATA Motors ने जानकारी देते हुए यह पुष्टि की है कि सिएरा 2025 में दो वर्शन में उपलब्ध होगी। पहला पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन (ICE) और दूसरा इलेक्ट्रिक (EV)। इलेक्ट्रिक वर्शन में लांच किया अजा सकता है। खबरों की माने तो, इलेक्ट्रिक SUV और पहले और ICE वर्शन को बाद में लांच किया जायेगा।  

TATA Sierra EV की रेंज 

पर्फोमन्स की बात करें, तो इसे सिंगल और ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन के साथ दो बैटरी पैक मिल सकते हैं। अनुमान है कि सिएरा ईवी का बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें V2V और V2L सपोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी होगी।

TATA Sierra EV की संभावित कीमत 

TATA की नई इलेक्ट्रिक SUV को को लगभग ₹25 लाख के आसपास लॉन्च कर सकती है, जो अन्य कारों के मुकाबले इसे बेहतर बनाएगी। वही, ICE वर्शन की कीमत भी लगभग इसी रेंज में होने की संभावना है, जो इसे महिंद्रा XUV700 और हुंडई क्रेटा जैसी SUV से मुकाबला करने के लिए तैयार करेगा।

ये भी पढ़े ! Auto Expo 2025: भारत में आज से शुरू होने जा रहा है मोबिलिटी एक्सपो, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन