500km की रेंज, 6 एयरबैग और ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच हुआ Maruti Suzuki e Vitara, जानें कीमत!

Maruti Suzuki e VITARA: ऑटो मोटर्स कंपनी मारुति सुजुकी भले ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लांच में में समय लगाया है। लेकिन, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार में किसी भी तरह की कोई कसर को नहीं छोडती है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने 17 जदनवरी को शुरू हुए Auto Expo 2025 इवेंट में उन्होंने Maruti Suzuki E Vitara को भारतीय ऑटो मार्केट में लांच किया, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Maruti Suzuki e-Vitara का रेंज और पावर

ऑटो मोटर्स कंपनी Maruti Suzuki ने पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e-Vitara को भारत में लांच कर दिया है। इसमें यूजर को  दो बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh देखने को मिल जाते है, जो हाई एफिशिएंसी मोटर को पावर देती हैं। ई विटारा तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स का ऑप्शन में आती है। अगर बात करे इसके रेंज की तो यह 61kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 500KM तक का रेंज प्रदान कर देता है। 

Maruti Suzuki e-Vitara के सेफ्टी फीचर्स 

कंपनी ने मारुति सुजुकी विटारा के इस इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ड्राइवर सीट के नीचे भी एक एयरबैग देगी, ताकि एक्सीडेंट के वक्त घुटने पर चोट न लगे। इसके अलावा सेफ्टी के लिए Level 2 ADAS फीचर्स को भी इस कार में शामिल किया गया है। 

Maruti Suzuki e-Vitara के अन्य फीचर्स 

इंटीरियर की बात करें तो मारुती की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मल्टी कलर एंबियंट लाइटिंग के अलावा ग्राहकों को फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और पावर राइड सीट्स की सुविधा मिलेगी। जहां तक बात रही इस इलेक्ट्रिक कार की डिजाइनिंग की तो कंपनी ने इस गाड़ी को नए प्लेटफॉर्म Heartect e पर तैयार किया है। मारुति ई विटारा को 49kwh और 61kwh दो बैटरी ऑप्शन्स में खरीद सकते है। 

Maruti Suzuki e-Vitara की कीमत 

वैसे तो कंपनी ने Maruti e-Vitara की कीमतों का खुलासा अभी तक नहीं किया है। कंपनी इसकी कीमतें मार्च में घोषित कर सकती है। हालांकि बाजार में इसका मुकाबला Mahindra BE 6 (18.90 लाख-26.90 लाख रुपये), Tata Curvv EV (17.49 लाख-21.99 लाख रुपये) और MG ZS EV (18.98 लाख-25.75 लाख रुपये) से करेगी।

ये भी पढ़े ! मार्केट में धमाल मचाने आया Hyundai Creta EV, सिंगल चार्ज में देगा 473 KM की रेंज!