Maruti Suzuki Baleno 2025: महँगी हुई मारुति की हैचबैक कार, खरीदने से पहले जान लें नई कीमत!

Maruti Suzuki Baleno 2025: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब अपनी सभी गाड़ियों की अपडेटेड प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। ये बढ़ोतरी कंपनी की Arena और Nexa शोरूम में मिलने वाली गाड़ियों पर लागू होगी। इस खबर में हम आपको मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno की बढ़ी हुई कीमतों के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए इसके नए वैरियंट की कीमत और धांसू फीचर्स के बारे में जानते है।  

महंगा हुआ Maruti Baleno का हर वैरियंट 

मारुति बलेनो के Delta AGS, Zeta AGS, और Alpha AGS वेरिएंट्स की कीमतें अब 9,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। वहीं, इसके बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत में 4,000 रुपये का इजाफा हुआ है।

जनवरी 2025 में कितनी हुई Baleno की सेल 

जनवरी 2025 में मारुति बलेनो की कुल 19,965 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2024 में बेची गई 19,630 यूनिट्स से साल-दर-साल 2% ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाता है। अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग में है तो मारुति सुजुकी बेलेनो हैचबैक अच्छा विकल्प हो सकता है। खरीदने से पहले इसकी खासियत यहां जान लें।

Maruti Suzuki Baleno का पावर और इंजन 

मारुति सुजुकी बलेनो में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मिलता है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 90 PS और 113 Nm का आउटपुट देता है जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ आता है। वहीं यह 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देता है।

Maruti Suzuki Baleno के सेफ्टी फीचर्स 

अगर मारुति सुजुकी बलेनो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन और 6 स्पीकर वाला आर्कमिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। 

वहीं सेफ्टी के लिए बलेनो में छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Baleno की कीमत 

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.92 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। बलेनो 9 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका बेस मॉडल सिग्मा है और टॉप मॉडल अल्फा AMT है।

ये भी पढ़े ! Maruti Suzuki Alto K10: 34 KMPL माइलेज वाली बजट फ्रेंडली कार, नए लुक के साथ दमदार खूबियां!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !