बजट रखें तैयार! अगले महीने लांच होगी Maruti e Vitara, टोयोटा को देगी कड़ी टक्कर!

Maruti Suzuki e Vitara: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का लक्ष्य ई-विटारा को बाजार में उतारने से पहले देश में चार्जिंग बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी अपने इस मॉडल को देश के परिवारों का प्रमुख वाहन बनाना चाहती है। 

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने बिक्री के बाद सहायता बढ़ाने, लीजिंग मॉडल लाने तथा ग्राहकों को मॉडल खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने को फंडिंग के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की भी योजना तैयार की है। तो चलिए मारुती की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के प्रमुख फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में जानते है। 

Maruti e Vitara का डिज़ाइन

मारुति ई-विटारा ईवीएक्स कॉन्सेप्ट से काफी मिलती-जुलती है। इसमें एक मस्कुलर डिज़ाइन है। इसमें आगे की तरफ क्लोज ऑफ ड्रिल के साथ ट्राई-एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसका नीचे साइड का बंपर ब्रेज़ा जैसा दिखता है। इसमें स्किड प्लेट के साथ एक छोटा फ़ॉग लैंप है। इसमें चार्जिंग पोर्ट को आगे की तरफ रखा गया है।

Maruti e Vitara का बैटरी और रेंज 

कंपनी ने Maruti e Vitara को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है। जिसमें 49kWh और 61kWh शामिल हैं। Maruti e Vitara में बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है। इसमें ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है।

Maruti e Vitara
Maruti e Vitara

Maruti e Vitara का पावर और परफॉर्मेंस

इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर वाली 49kWh बैटरी 144hp का पावर जेनरेट करती है। जबकि, सिंगल-मोटर वाली बड़ी 61kWh बैटरी पैक 174hp तक का पावर आउटपुट देती है। 49kWh और 61kWh दोनों वर्जन ही 189Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। हालांकि, ई-ऑलग्रिप (AWD) वेरिएंट में रियर एक्सल पर 65hp का एक अतिरिक्त मोटर जुड़ जाता है।

Maruti e Vitara के अन्य फीचर्स 

ई विटारा के फीचर्स की बात करें तो ये कार कई दमदार फीचर्स के साथ आती है। हालाँकि, इस गाड़ी में एंबिएंट लाइटिंग, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 7 एयरबैग्स, एक पैडल ड्राइविंग मोड और एक फिक्स्ड ग्लास सनरूफ का फीचर मिलता है। मारुति की इस ईवी में ADAS लेवल 2 का फीचर भी दिया गया है। 

Maruti e Vitara भारत में कब होगा लांच 

दरअसल, जापानी ऑटोमेकर्स मारुति सुजुकी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है। ये ईवी इसी साल 2025 में मई के अंत तक मार्केट में लॉन्च की जा सकती है।

ये भी पढ़े ! 650km की रेंज और लक्जरी लुक के साथ धमाल मचाएगी Kia EV6 Facelift, देखें इसके धांसू फीचर्स!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !