Maruti E Vitara: मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानें इसके संभावित कीमत और फीचर्स!

Maruti E Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में Auto Expo 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara का खुलासा किया था। कंपनी मार्च 2025 में इस कार को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ रही हैं। 

कंपनी इसके डिजाइन और इंटीरियर से जुड़ी जानकारी शेयर कर चुकी है। ऐसे में लॉन्च से पहले कई अन्य जानकारियां भी सामने आ रही है। अब कंपनी ने इसके कलर्स और सेफ्टी से जुड़ी नई जानकारी साझा की है, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Maruti E Vitara में मिलेंगे 10 कलर ऑप्शन

मारुति सुजुकी ई-विटारा को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ लांच करेगी, जिसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं। 

Maruti E Vitara के बैटरी और रेंज

Maruti e Vitara को दो बैटरी पैक के साथ लांच किया जाएगा। इसमें पहला 49 kWh और दूसरा 61 kWh बैटरी पैक है। कंपनी का कहना है कि इसका बड़ा बैटरी पैक 500 Km से अधिक क्लेम्ड रेंज प्रदान करेगा। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा BE 6, और हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।

Maruti E Vitara के सेफ्टी फीचर्स 

मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स में आपको लेवल 2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड फक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, शामिल है। 

Maruti E Vitara के अन्य फीचर्स 

मारुति ई-विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, 18-इंच के व्हील, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी और रीजन मोड शामिल हैं। 

Maruti E Vitara भारत में कब होगी लांच 

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e VITARA को 2025 में लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है। इसकी लेकर अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है। यह एसयूवी कंपनी के eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसे पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। 

ये भी पढ़े ! सस्ते में लांच हुई Toyota Hyryder, मिलेगा स्मार्ट फीचर्स के साथ 28Km तक का तगड़ा माइलेज!