Kia Syros: किआ इंडिया भारतीय बाजार में नई किआ सिरोस सब-कॉम्पैक्ट SUV को लांच कर दिया है। हालाँकि, नई सिरोस, सोनेट के बाद भारत में किआ की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है। ब्रांड के लाइनअप में इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा। वही, सिरोस बुकिंग भी शुरू हो गया है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी किआ डीलरशिप पर जाकर रिजर्व कर सकते हैं। तो चलिए इसके धांसू और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।
Kia Syros में मिलेगा धांसू लुक
बात करे इसके डिजाइनिंग की तो इस कार को कंपनी बेहद स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच किया है। यह डिजाइन कंपनी के ग्लोबल मॉडल्स जैसे Kia Carnival, EV3 और EV9 से इंस्पायर्ड है। इस कार में बॉक्सी, अपराइड स्टांस देखने को मिलता है जो इसे जबरदस्त लुक देता है।
Kia Syros के पावर और इंजन
इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल है, जो 120hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT से जोड़ा गया है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो डीजल है, जो 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है।
Kia Syros में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
Kia Syros के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सूट है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
Kia Syros की बुकिंग डिलेवरी और कीमत
दरअसल, Kia Moters की तरफ से Kia Syros को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर लांच किया गया है। कंपनी बहुत जल्द इसकी कीमत का भी खुलासा करने वाली है। किआ ने अपनी Syros की बुकिंग शरू कर दी है। ऐसे में आज उनके ऐसे पांच फीचर्स के बारे में जानेंगे जो बाकी किसी और एसयूवी में देखने को नहीं मिलता है।
कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस SUV को किआ इंडिया ने इसे सोनेट और सेल्टॉस के बीच के सेगमेंट में रखा है तो माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े ! ब्रेजा-नेक्सॉन को टक्कर देने आई Skoda Kylaq, जानें के प्रीमियम फीचर्स और कीमत!