मार्केट में धमाल मचाने आया Hyundai Creta EV, सिंगल चार्ज में देगा 473 KM की रेंज!

हुंडई मोटर्स कंपनी ने भारत में अपना नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Creta EV को लांच कर  दिया है। कंपनी की ओर से इसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV का भारतीयों को लंबे समय से इंतजार था। यह SUV अब  मारुति सुजुकी ई-विटारा और टाटा कर्व ईवी के साथ ही एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और हालिया लॉन्च महिंद्रा बीई6 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। तो चलिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

Hyundai Creta EV का डिजाइन

इसके लुक की बात करें तो हुंडई क्रेटा ईवी काफी हद तक अपने पेट्रोल-डीजल वर्जन जैसी ही दिखती है। हालांकि, एयरोडायनैमिक्स को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें ब्लैक्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट और रियर बंपर में नया डिजाइन, सेगमेंट फर्स्ट एक्टिव एयर फ्लैप जैसी खूबियां इसे देखने में काफी आकर्षक बनाती है।

Hyundai Creta EV के बैटरी और रेंज

कंपनी ने हुंडई क्रेटा ईवी में 2 बैटरी बैकअप ऑप्शन दिए है, जिनमें 42 kWh बैटरी वाली क्रेटा ईवी एक बार चार्ज करने पर 390 किमी तक चल सकती है। जबकि 51.4 kWh बैटरी वाली क्रेटा ईवी 473 किमी तक की रेंज देती है। दोनों बैटरी पैक एक ही इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं। छोटे बैटरी पैक के साथ यह मोटर 135 पीएस की पावर देती है। जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह 171 पीएस की पावर जनरेट प्रदान करने में सक्षम है। बात आकर इसके फास्ट चार्जिंग की तो डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी को 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में महज 58 मिनट लगते हैं। 

Hyundai Creta EV के अन्य फीचर्स 

Hyundai Creta Electric में शिफ्ट बाय वायर, सिंगल पेडल ड्राइव, व्‍हीकल टू लोड, एडवांस क्‍लाइमेट कंट्रोल, बोस का 8 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही इसमें ओशन ब्‍लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंंफोटेनमेंट और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नए अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल जोन क्‍लाइमेट कंंट्रोल, 2610 एमएम का व्‍हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट, 22 लीटर फ्रंक स्‍पेस, 433 लीटर का बूट स्‍पेस भी दिया गया है।

Hyundai Creta EV की कीमत  

Hyundai की कंपनी ने अपने नई SUV को  20 से 25 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर मार्केट में उपलब्ध करा सकती है। कंपनी ने इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़े ! Auto Expo 2025 में लांच हुआ New Suzuki Access 125, जानें इसकी खासियत और कीमत!