Honda CBR650R 2025: होंडा एक बार फिर भारतीय मार्केट में अपने नई स्पॉट्स बाइक CBR650R स्पोर्टबाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र भी शेयर किया है। रिपोर्ट की मानें तो इस नई बाइक में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, फोर-सिलेंडर का तगड़ा इंजन देखने को मिलने वाला है। तो चलिए होंडा नई बाइक CBR650R के फीचर्स और संभवित कीमत के बारे में जानते है।
Honda CBR650R 2025 का डिजाइन
नई Honda CBR650R का डिजाइन पहले के मामलों में काफी शार्प और शानदार तरीको से डिजाइन किया गया है। बाइक को ट्विन LED हेडलाइट्स, फेयरिंग पर कट और क्रीज और अपस्वेप्ट टेल दिया गया है, जो Honda CBR650R 2025 को काफी स्पोर्टी लुक प्रदान करता हैं।
इसके आलावा, इस नई बाइक के बॉडी वर्क के नीचे, एक स्टील डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसे शोवा SFF USD फोर्क और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ एक मोनोशॉक के जरिए सस्पेंड किया गया है। इसके आलावा इस बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ 17 इंच के पहिए लगाए गए हैं।
Honda CBR650R 2025 का इंजन और पवार
होंडा CBR650R में 648cc, इनलाइन-फोर, फोर-सिलिंडर का इंजन देखने को मिलेगा, जो12,000rpm पर 95hp और 9,500rpm पर 63Nm टॉर्क देता है। बाइक शार्प लुक और एलईडी लाइटिंग के साथ 2 कलर ऑप्शन- रेड और स्टील्थियर मैट में पेश होगी। इसके साथ ही इसमें 5- इंच का टीएफटी डैश, ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी के साथ कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा भी दी गई है।
Honda CBR650R 2025 की कीमत
कंपनी ने हौंडा की इस नई स्पॉट्स बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन, इसे भारतीय बाजार में डिलीवरी के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। कंपनी का दावा है कि बहुत जल्द इसे भारतीय ऑटो मार्केट के शोरूम में उपलब्ध करा दिए जायेंगे।
बात करे इसकी कीमत की तो Honda CB650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Honda CBR650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इनकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़े ! Realme 14x 5G Price: 6000mAh बैटरी के साथ मचा रहा धमाल, देखे कीमत !