Auto Expo 2025: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में ऑटो एक्सपो सज गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सबसे बड़े एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। यह करीब दो लाख वर्ग मीटर के दायरे में फैले ही, जिसमे दुनिया भर की नामचीन ऑटोमोटिव और मोबिलिटी कंपनियां मौजूद रहेंगी।
पहले दिन मीडिया के लिए रखा गया है। जबकि दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा। रविवार से आम लोग जा सकेंगे। आयोजकों का दावा है कि 22 जनवरी तक चलने वाले आयोजन में मोबिलिटी के भविष्य के लिए एक मंच भी तैयार किया जाएगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को करेंगे। इसी दिन ज्यादातर कंपनियों के लॉन्च होने हैं, जिसमे Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Kia, Mahindra, BMW, Mercedes Benz, JSW MG, Skoda, Volkswagen, Porsche, BYD, Vinfast के साथ ही Bajaj Auto, Hero Motocorp, Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), Yamaha सहित करीब 34 से ज्यादा वाहन निर्माता हिस्सा ले रहे हैं।
आम जनता को कब मिलेगी एंट्री
रिपोर्ट की मानें तो, ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन वैसे तो 17 जनवरी 2025 से हो जाएगा। वही, 18 जनवरी को सिर्फ इनवाइट किए गए व्यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है। साथ ही, आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला जाएगा। 19 से 22 जनवरी 2025 के बीच सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे के बीच एक्सपो को विजिट किया जा सकता है।
दिल्ली के इन 3 जगहों पर लगेगा ऑटो एक्सपो
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इस साल सिर्फ एक नहीं, बल्कि 3 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम सबसे खास सेंटर है, जहां ऑटो एक्सपो मोटर शो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकल शो जैसे जरूरी इवेंट आयोजित होंगे। यहां सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाएगी।
1 DAY TO GO!
— Auto Expo-The Motor Show 2025 (@AEMotorShow) January 16, 2025
Get ready to explore groundbreaking technologies, futuristic designs, and the cars that will shape tomorrow. From luxury to sustainability, it’s all happening under one roof.#AutoExpo2025 #DriveTheFuture @bharat_mobility @siamindia @ACMAIndia @FollowCII pic.twitter.com/NXBQoJwANy
ये भी पढ़े ! Renault Kwid: माइलेज में Maruti Alto को छोड़ा पीछे, देखे इसके शानदार फीचर्स!