Valentine’s Day Gift for Wife: प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे भारत समेत दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है। ये खास दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ही नहीं है, बल्कि उन सभी प्यारे रिश्तों के लिए है, जो दिल से जुड़ते हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं।
सभी की चाहत होती है कि वो अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए बेहतर से बेहतर गिफ्ट दें। ऐसे में अगर आप भी आज किसी को गिफ्ट देना चाहतें हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आपकी गिफ्ट देने की कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। तो चलिए उन सभी गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में जानते है।

हिज़ एंड हर मग
Larah by Borosil’s का ये कपल मग बहुत प्यारा है और ये अपने चाहने वालों को तोहफे में देने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप दोनों को ही चाय या कॉफी पीने का शौक है तो आप साथ में बैठकर इस मग में चाय की चुस्कियों का मज़ा ले सकते हैं।

सेबमेड स्किनकेयर किट
स्किन केयर प्रोडक्ट्स किसी को तोहफे में देने का मतलब ये भी होता है कि आप उनकी केयर कर रहे हैं। ऐसे में स्किन केयर प्रोडक्ट्स हमेशा ही पार्टनर के लिए बेस्ट होगा। सेबमेड के प्रोडक्ट्स त्वचा की देखभाल के लिए बहुत अच्छे होते हैं। वैलेंटाइंस डे के मौके पर अपनी पार्टनर को ये तोहफे में दें वो भी खुश हो जाएंगी।

पर्सनलाइज़्ड फोटो फ्रेम
पर्सनलाइज़्ड फोटो फ्रेम तोहफे में देना वाकई में सरप्राइज़िंग होगा। आप अपने पार्टनर के साथ फोटो के साथ ही इसमें अपनी पसंद का मैसेज भी लिखवा सकते हैं। ये प्यार के इज़हार का भी बहुत अच्छा तरीका साबित होने वाला है।

ब्लैक एंड गोल्ड मदुरई कॉटन साड़ी
अगर आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड भी विद्या बालन की तरह साड़ी लवर हैं या फिर आपको भी उन्हें साड़ी में देखकर मैं हूं ना के शाहरुख खान जैसा फील होता है तो इससे बेहतर गिफ्ट तो कुछ हो ही नहीं सकता। ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन एवरग्रीन है जिसे वो सालों साल पहन पाएंगी।

वायरलेस हेडफोन्स
अगर आपके पार्टनर टेक फ्रेंडली हैं तो आप उन्हें ये हैडफोन्स तोहफे में दे सकते हैं। Blaupunkt BH41 हैडफ़ोन हल्के और लचीले होते हैं, जो स्टाइल और कार्यक्षमता दोनों देते हुए एक आदर्श वैलेंटाइन डे गिफ्ट है। ये बजट में भी मिलेगा और गाना सुनना पसंद करने वाले लोग चलते फिरते कहीं भी गाने सुन सकते हैं।
ये भी पढ़े ! Red Valentines Day Dress: वेलेंटाइन डे पर क्यों पहने लाल रंग का ड्रेस?, जानें इसके महत्त्व!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !