Ganesh Jayanti Wishes: गणेश जयंती पर अपने परिजनों को इन खास संदेशों से करें विश!

Ganesh Jayanti Wishes: माघी गणेश जयंती से जुड़ी प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देवों के देव महादेव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मोत्सव के तौर पर माघी गणेश जयंती का त्योहार मनाया जाता है। 

ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से गणपति बाप्पा की पूजा करने से भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माघी गणेश जयंती का पर्व मनाया जाता है, जिसे विनायक चतुर्थी और वरद चतुर्थी भी कहा जाता है। ऐसे में इस गणेश जयंती पर अपने परिजनों को इन खूबसूरत संदेशो को करें विश।  

Ganesh Jayanti Wishes
Ganesh Jayanti Wishes

गणेश जयंती पर अपने परिजनों को भेजें ये खास सन्देश 

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम,

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम.

माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं। 

गणपति का सर पर हाथ हो,

हमेशा उनका साथ हो,

खुशियों का हो बसेरा,

करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से,

मंगल फिर हर काम हो.

माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं। 

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया,

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया.

माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,

तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,

मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत,

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत.

माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं। 

जमीन पर आकाश झूम के बरसे,

आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,

भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है,

आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे.

माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं। 

चलो खुशियों का जाम हो जाए, 

लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए।

खुशियां बांट के हर जगह, 

आज का दिन भगवान गणेश के नाम हो जाए।

Happy Ganesh Chaturthi 2024

पग में पुष्प खिले, 

हर खुशी आपको मिले।

कभी न हो दुखों का सामना, 

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

गणपति बप्पा मोरया। 

भगवान गणेश आपको खुशियां सम्पूर्ण दें

जो भी भक्ति इनकी करें उसे सुख-संपत्ति भरपूर दें।

Happy Ganesh Chaturthi 2024

आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिंधु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। 

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो।

आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो

जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों। 

गणेश जी का रूप निराला

चेहरा भी कितना भोला-भाला,

जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,

उसे इन्होंने ही संभाला।

पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे,

लडुअन खा के जो मूषक सवारे,

वो है जय गणेश देवा हमारे…।

ये भी पढ़े ! Ganesh Jayanti 2025: संतान प्राप्ति के लिए करें गणेश जयंती पर करें ये खास उपाय!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !