CGSOS Exam Date 2025: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का डेट शीट, यहाँ जानें पूरी जानकारी!

CGSOS Exam Date 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल यानी (CGSOS ) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं मार्च-अप्रैल, 2025 के महीने में आयोजित की जाएंगी। एग्जाम में शामिल होने जा रहे 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://sos.cg.nic.in/ पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

इसके आलावा, सीजीएसओएस की तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 12 इंटर ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा 26 मार्च से 21 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 27 मार्च से 21 अप्रैल के बीच मैट्रिक की परीक्षाएं संचालित की जाएंगी, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।  

CGSOS 12वीं एग्जाम में लगभग 44 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे 

दरअसल, ओपन स्कूल की पहली मुख्य परीक्षा में करीब 82000 विद्यार्थी बैठेंगे। इसमें 10वीं की परीक्षा में करीब 38000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं, 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 44000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। 

CGSOS छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं का टाइम टेबल

Exam Date (परीक्षा की तारीख) Subject (विषय)
27 मार्च, 2025हिंदी
29 मार्च, 2025उर्दू
1 अप्रैल, 2025अंग्रेजी
3 अप्रैल, 2025विज्ञान
5 अप्रैल, 2025गृह विज्ञान
8 अप्रैल, 2025सामाजिक विज्ञान
11 अप्रैल, 2025गणित
12 अप्रैल, 2025व्यवसाय अध्ययन
15 अप्रैल, 2025अर्थशास्त्र
16 अप्रैल, 2025मराठी
17 अप्रैल, 2025संस्कृत

CGSOS छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 12वीं का टाइम-टेबल  

Exam Date (परीक्षा की तारीख) Subject (विषय)
26 मार्च 2025हिंदी
28 मार्च 2025बायोलॉजी
29 मार्च 2025राजनीति
2 अप्रैल 2025भौतिक विज्ञान
4 अप्रैल 2025गृह विज्ञान
7 अप्रैल 2025केमेस्ट्री
9 अप्रैल 2025अंग्रेजी
11 अप्रैल 2025लेखांकन
12 अप्रैल 2025गणित
16 अप्रैल 2025इतिहास
17 अप्रैल 2025कॉमर्स
19 अप्रैल 2025भूगोल
21 अप्रैल 2025इकॉनॉमिक्स

ऐसे डाउनलोड करें CGSOS 10वीं और 12वीं एग्जाम का टाइमटेबल 

इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाना होगा। यहां, होमपेज पर दिख रहे उपलब्ध लिंक CG Open School Class 10th and 12th Time Table 2025 पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पीडीएफ खुजलकर आ जाएगा। एग्जाम डेट्स चेक करें। साथ ही डेटशीट का पीडीफ लेकर भविष्य के लिए रख लें। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर जाएं, बिना हॉल टिकट के सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़े ! RAS Admit Card 2025: जारी हुआ आरपीएससी आरएएस प्री एग्जाम का एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड!