Jio Voice Only Plans: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की नई गाइडलाइन के चलते एयरटेल के बाद अब रिलायंस Jio ने भी अपने दो नए वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन्हें खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो कॉलिंग और SMS के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं।
यह प्लान किफायती होने के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। इससे यूजर के पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है। नए प्लान के साथ Jio कंज्यूमर्स को बिना डेटा के केवल वॉयस और SMS की सुविधा मिलेगी। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Jio का 458 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध होगा। इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी। और मोबाइल डेटा की कोई सीमा नहीं होगी और यूजर को 1,000 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे.यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप मिलेंगे। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट विकल्प है, जो कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।
Jio 1,958 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान में Jio ने 1,958 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के साथ आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त नेशनल रोमिंग, 3,600 फ्री SMS और Jio Cinema और इसके टीवी ऐप तक कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है, जिसमें कोई मोबाइल डेटा लाभ नहीं है।
रिलायंस जियो ने हटाए ये प्लान
इन नए प्लान के लॉन्च के साथ ही, रिलायंस Jio ने अपने मौजूदा प्लान 1,899 रुपये (24GB डेटा और 336 दिन की वैधता के साथ) और 479 रुपये (6GB डेटा और 84 दिन की वैधता के साथ) को बंद कर दिया है। Jio ने ये बदलाव इसलिए किया है, ताकि यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।
ये भी पढ़े ! BSNL ने लांच किया 6 महीने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Airtel, Vi और Jio की बड़ी टेंशन!