Petrol Diesel Price Today (28 January 2025): नोएडा से लेकर पटना तक कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताज़ा भाव!

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को फिर से बदलाव देखने को मिला है। जहां बीते दिन सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थी तो आज क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए है। WTI Crude का भाव 0.14 फीसदी यानी 0.10 डॉलर चढ़कर 73.27 डॉलर प्रति बैरल हो गए। 

जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 प्रतिशत यानी 0.15 डॉलर के उछाल के साथ 77.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं। तो चलिए सभी महानगरों और शहरो के पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में जानते है। 

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम 

देश के कई शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 94.71 रुपये प्रति लीटर हो गया। वही, डीजल का भाव 20 पैसे गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

इसके आलावा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत एक पैसे टूटकर 100.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गई।  वही, डीजल भी एक पैसे सस्ता होकर 92.51 रुपये प्रति लीटर हो गया। पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 20-19 पैसे सस्ता होकर 105.53 और 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके आलावा, प्रयागराज में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 95.58 और डीजल 81 पैसे टूटकर 88.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है।  

देश के 4 महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत 

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए है। वही, सपनो का शहर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए प्रति लीटर है। 

जानिएा[ अपने शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत  

अगर आप भी भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते है, तो यहाँ आपको सभी राज्यों और शहरों का लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल के कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

शहर (City)  पेट्रोल (Petrol)डीजल (Diesel)
दिल्ली 94.7787.67
मुंबई 103.4489.97
कोलकाता 104.9591.82 
चेन्नई 101.0392.39
बेंगलुरु 102.8688.94
लखनऊ 94.6587.76
नोएडा 94.8788.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.2482.40
पटना 105.1892.04

ये भी पढ़े ! Gold Silver Price Today (28 January 2025): आज कितना सस्ता हुआ आपके शहर में सोना-चांदी का भाव, यहाँ देखें लेटेस्ट रेट!