Sky Force: जहाँ एक तरफ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को देश के रक्षा मंत्री और एयरफोर्स अफसरों ने देखी। वही, दूसरी अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खिया बटोर रहे है। इस मूवी में अक्षय कुमार को एरियल एक्शन करते हुए देखा जाएगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
अक्षय कुमार के साथ बैठकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देखी ‘स्काई फोर्स’
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन मंगलवार यानी 22 जनवरी 2025 को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उनके साथ CDM जनरल अनिल चौहान और अन्य अधिकारियों ने भी शामिल होकर फिल्म को देखी। उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट की भी तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट को भी शेयर किया।
Defense minister Rajnath Singh & CDS General Anil Chauhan watching Akshay kumar's movie Sky Force in Airforce Auditorium in Delhi
— Veena Jain (@DrJain21) January 21, 2025
Nowadays these ministers are more busy in promoting movies than doing their real work 🤡
pic.twitter.com/724TneTe8S
24 जनवरी को रिलीज होगी ‘स्काई फोर्स’
फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। स्काई फोर्स 1965 के भारत पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत जवाबी हमले की कहानी पर बनाया गया है, जिसे 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी नजर आने वाली हैं।
OTT पर क्या बोले अक्षय कुमार
दअरसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि, मैं कई लोगों से मिला हूं और वे सभी यही कहते हैं कि मैं इसे ओटीटी पर देखूंगा। फिल्मों के फ्लॉप होने का बड़ा कारण यह भी है।’ अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बार लोगों की आदत में बड़ा बदलाव आया है। लोग अब फिल्में सिनेमाघरों में जाकर देखने की बजाय ओटीटी पर ही देखते हैं।
‘स्काई फोर्स’ पर क्या बोले- वीर जवान
एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए एक वीर जवान ने कहा, “मेरी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ पर काम करना काफी भारी था। यहाँ मेरे लिए एक वास्तविक जीवन के नायक, स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाना एक बड़ा अवसर और जिम्मेदारी है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों में से एक थे, जिसे हमने भारी बाधाओं के बावजूद जीता था।
ये भी पढ़े ! Paatal Lok Season 2 Review: एक बार फिर हाथीराम अपने साथी अंसारी के साथ सुलझा रहे पेचीदा केश !