RCB vs GG WPL 2025: रीचा घोष की तूफानी अर्धशतक के बदौलत, 18.3 ओवर में ही जीत लिया बेंगलरू ने अपना पहला मैच!

RCB vs GG WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन मैच आज बड़ौदा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया, जहां पिछले सीजन के विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।

मैच की शुरुवात, गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम की नए कप्तान एश्ले गार्डनर ने एक शानदार पारी खेली और उन्होंने ने महज़  37 गेंदों में 79 रन नाबाद बनाए। जिसमे 8 छके और 4 चौके शामिल थी, उन्होंने इस पारी में 200 के स्ट्राइक रेट के साथ एक हैट्रिक छक्का भी लगाया जो इस टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा पहली बार किया गया है।  गार्डनर के साथ बेथ मूनी ने भी 42 गेंदों पर 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, और गुजरात की पारी को बढ़ाने में डॉटिन (25 रन, 13 गेंदों) का योगदान भी अहम रहा।

RCB की शानदार वापसी, रिचा घोष ने खेली मैच जिताओ पारी 

201 रनो का पीछा उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत थोड़ी अच्छी  नहीं रही टीम का 2 विकेट महज़ 20 रनो पे गिर गया था ,उसके बाद एलिस पेरी ने पारी को सभालते हुए 34 गेंदों में 57 रन बना कर आउट हो गई। लगा की अब बंगलुरो के हाथ  फिसल सकता है, लेकिन रिचा घोष ने अपनी धमाकेदार पारी से मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया। रिचा ने केवल 27 गेंदों पर 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने गुजरात के गेंदबाजों को पूरी तरह से धज्जियां उदा दी। 

रिचा घोष की अपने आक्रामक पारी के बदौलत RCB के लिए मैच को आसान बना दिया। उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण RCB को जीत के लिए केवल 202 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

WPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली जीत 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2025 में अपने इस शानदार जीत के साथ अभियान की शानदार शुरुआत की है।  वंही इस मैच की “Man of the Match” रही रिचा घोष की ताबड़तोड़ पारी ने न केवल RCB के लिए जीत सुनिश्चित की, बल्कि उन्होंने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबका ध्यानअपनी और खींच लिया है। 

ये भी पढ़े ! RCB vs GG WPL 2025: Ashleigh Gardner ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी अर्धसतकिए पारी, जवाब में Ellyse Perry की भी तूफानी  अर्धसतकिए पारी !

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !