एप्पल का अफॉर्डेबल स्मार्टफोन iPhone SE 4 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। कंपनी iPhone SE 4 को 19 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कंपनी के CEO Tim Cook द्वारा किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट कह रहा है। टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एपल के अगले डिवाइस का लॉन्च कंफर्म कर दिया है, तो चलिए इस फ़ोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।
टिम कुक ने जारी किया टीजर
iPhone SE 4 का लॉन्च 19 फरवरी को देखने को मिल सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने X पर एक टीजर पोस्ट जारी किया है। टिम ने लिखा है कि एपल फैमिली का अगला मेंबर 19 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। इसके साथ #Applelaunch मेंशन किया गया है। बहुत हद तक संभावना है कि यह iPhone SE (2025) मॉडल होगा जिसके कयास पिछले कई हफ्तों से लग रहे हैं। हालांकि यहां पर iPhone SE 4 को किसी भी तरह से मेंशन नहीं किया गया है।
iPhone SE 4 में मिलेगा नया डिजाइन
iPhone SE 4 में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मॉडल में होम बटन को हटा दिया जाएगा और एक नया डिजाइन पेश किया जाएगा। इस बार फोन नॉच के साथ आ सकता है। पहले यह कहा जा रहा था कि इसमें डायनेमिक आइलैंड फीचर भी हो सकता है। iPhone SE सीरीज़ के इतिहास में पहली बार यह फोन Touch ID के बजाय Face ID के साथ आ सकता है। स्लिम बेजल और नॉच डिजाइन के साथ, यह फोन एक नई डिजाइन लैंग्वेज पेश करेगा।

मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
एप्पल का दावा है कि, अपकमिंग फ़ोन iPhone SE 4 में यूजर को 48MP का नया सेंसर देखने को मिल सकता है, जिससे कैमरा क्वालिटी और बेहतर होगी। एक और महत्वपूर्ण बदलाव है USB Type-C का सपोर्ट, जो Apple अब अपने सभी डिवाइसेस में देने लगा है।
इससे चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा, क्योंकि iPhone 16 से ये सभी iPhones में स्टैंडर्ड बन जाएगा। इन सभी बड़े अपग्रेड्स के साथ, iPhone SE 4 एक सस्ती कीमत में हाई-एंड फीचर्स देने वाला फोन होगा, जो उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा, जो बजट में रहते हुए एक मॉडर्न iPhone चाहते हैं।
iPhone 16 जैसा मिलेगा प्रोसेसर
iPhone SE सीरीज़ की खासियत यह रही है कि इसमें Apple का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया जाता है। इस बार भी लीक्स के अनुसार, डिवाइस A18 चिपसेट के साथ आ सकता है, जो इसे और भी पावरफुल बना देगा। Apple iPhone SE 4 में लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकता है। फोन में यह नया वर्जन पहले से इंस्टॉल हो सकता है। साथ ही, इसे कई जेनरेशन के सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे, जो इसे एक फ्यूचर-प्रूफ डिवाइस बना देंगे।
iPhone SE 4 के संभावित कीमत
iPhone SE 4 की कीमत बेहद किफायती होने की उम्मीद है, रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में इसकी कीमत 500 डॉलर से भी कम हो सकती है। भारत में यह स्मार्टफोन लगभग 50,000 रुपये में उपलब्ध हो सकता है। वही, दुबई में इसकी कीमत AED 2,000 के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े ! सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Pro 5G, मिल सकता है 48MP टेलीफोटो के साथ ये धांसू फीचर्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !