New India Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) पर कई प्रतिबंध लगाए, जिसमें जमाकर्ताओं द्वारा धन की निकासी भी शामिल है। इस प्रतिबंध के बाद इस बैंक के जरिये ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा।
RBI ने बैंक के नए लोन देने, डिपॉजिट लेने पर रोक लगाई है। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश गुरुवार को कारोबार बंद होने से लागू हो गए और 6 महीने के लिए लागू रहेंगे, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते है।
ग्राहक न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से अब नहीं निकाल पाएंगे पैसे
बीते दिन 13 फरवरी 2025 को RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के कामकाजों पर कई बैन लगा दिए हैं। RBI द्वारा ये बैन भारी अनियमितताओं के चलते लगाया गया है। ऐसे में इस बैन से न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक बैंक में न तो कोई डिपॉजिट कर पाएंगे और न तो अपने पैसों को निकाल पाएंगे। बैंक पर लगे इस बैन से बैंक के ग्राहकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
बैंक की लोन सेवाएं पर भी लगा रोक
RBI ने बताया कि बैंक बिना उसके अनुमति के बिना ना को कोई लोन या एडवांस रकम देगा, और ना ही उसका रिन्यूअल करेगा। इसके साथ ही किसी भी बैंक को निवेश की इजाजत भी नहीं होगी। इसके अलावा RBI ने बताया कि पात्रता रखने वाले डिपॉजिटर्स डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से 5 लाख रुपये तक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम अमाउंट पाने के हकदार होंगे।
ग्राहकों के जमा पैसों का क्या होगा
अगर आपका पैसा न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में जमा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत हर खाताधारक को 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर बीमा कवर मिलेगा।
यानी अगर बैंक की हालत ज्यादा खराब होती है और इसे बंद करना पड़ता है, तो हर ग्राहक को अधिकतम 5 लाख रुपये तक वापस मिलेंगे। लेकिन अगर आपके बैंक खाते में इससे ज्यादा पैसा जमा है, तो फिलहाल आपको इंतजार करना पड़ेगा कि बैंक की फाइनेंशियल स्थिति में सुधार हो या कोई समाधान निकाले।
बैंक के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई क्यों
RBI ने बैंक पर यह प्रतिबंध इसके खराब वित्तीय हालात को देखते हुए लगाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक पिछले दो साल से लगातार नुकसान में चल रहा था। मार्च 2024 में बैंक को 22.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। वही, 2023 में यह घाटा 30.75 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़े ! New Income Tax Bill 2025: टैक्स फाइलिंग की बढ़ी उलझनें, जानें 622 पेज के ड्राफ्ट में क्या होगा खास!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !