JioHotstar: पिछले साल नवंबर में डिज्नी, रिलायंस और वायकॉम18 का मर्जर पूरा हुआ था, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। पहले कहा गया कि मर्जर के बाद प्लेटफॉर्म का नाम जियोस्टार होगा। इस पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका नाम जियोस्टार नहीं बल्कि, जियोहॉटस्टार हो सकता है। इसका एक टीजर भी सामने आया है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
लांच हुआ JioHotstar का टीजर
डिज्नी स्टार ने अपने X पेज पर एक टीजर क्लिप शेयर की है, जिसमें लिखा है, “एक नए युग की शुरुआत”। इसके साथ एक स्टार इमोजी और “क्या होता है जब मनोरंजन की दो दुनियाएं एक साथ मिल जाती हैं” कैप्शन लिखा है।
जब डिज्नी-रिलायंस जियो वेंचर ऑफिशियल तौर पर प्लेटफॉर्म की घोषणा कर देगा, तो यूजर डिज्नी (डिज्नी ओरिजिनल, मार्वल, स्टार वार्स, नेट जियो, पिक्सर सहित), वार्नर ब्रदर्स, एचबीओ, मैक्स ओरिजिनल, कलर्स को एक बैनर के तहत ही एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही नए प्लेटफॉर्म पर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भी देखे जा सकेंगे।
मिलेगा Netflix और Prime Video जैसा मजा
यूजर्स की बात करें तो अभी जियो हॉटस्टार और जियो स्टार का एक्सपीरियंस बिल्कुल नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो जैसा होने वाला है। भारत में दोनों ही ऐप्स काफी ट्रेंड में रहती हैं। अभी मार्केट में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, यही वजह है कि ऐप्स के सब्सक्रिप्शन की कीमत भी एक नया मुद्दा बना हुआ है।
Jiostar.com पर एक लिस्ट भी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि कौन-कौन से चैनल जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होंगे। इसमें 100 लाइव टीवी चैनल और 30 घंटे से ज्यादा का कंटेंट होने वाला है। प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल करने वाले यूजर्स को स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) और हाई डेफिनेशन (HD) चैनल लिस्ट मिलने वाली है।
JioHotstar पर उठाये TATA WPL का आनंद
कुछ पोस्ट में ये भी कहा जा रहा है कि TATA WPL (Women Premier League) का जियो हॉस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार दोनों ने हाथ मिलया है, जिसके बाद TATA WPL को यहां आसानी से देखा जा सकता है। Disney-Reliance की एक घोषणा के बाद सभी प्लेटफॉर्म का एक्सेस आसानी से हासिल किया जा सकता है।
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !