New Suzuki Access 125: भारतीय बाजार में सुजुकी ऐक्सेस 125 टॉप सेलिंग स्कूटर में से एक है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए पावरफुल और गुड लुकिंग स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय लोन कराना चाहते हैं तो सुजुकी ऐक्सेस 125 अच्छा विकल्प हैं। दरअसल, टेस्ट ड्राइव के दौरान देखे गए Suzuki Access 125 के फ्रंट में बदलाव देखने को मिला है। इसमें एक नया आकर्षक हेडलैंप शामिल किया गया है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
New Suzuki Access 125 का लुक और डिजाइन
नई सुजुकी एक्सेस 125 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट इसके डिज़ाइन में किया गया है। स्पाई शॉट्स और ऑटो एक्सपो में पेश की गई जानकारी के अनुसार, इस स्कूटर का हेडलाइट काउल अब पहले से ज्यादा मजबूत और आकर्षक बना दिया है। इस नई रेकटैंगुलर LED हेडलाइट और फ्रंट एप्रन के डिज़ाइन में बदलाव ने इसे एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दिया है।
New Suzuki Access 125 का इंजन
कंपनी ने सुजुकी एक्सेस का नए मॉडल में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो OBD2 कम्पैटिबल है। यह इंजन 8.3bhp की पावर और 10.2Nm टॉर्क को जेनरेट करता है। दावा किया जा रहा है कि इस इंजन के साथ अब ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज का फायदा मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है जिसपर आपको रेन अलर्ट जैसी जरूरी जानकारी देखने को मिल सकती है।
New Suzuki Access 125 के अन्य फीचर्स
सुजुकी एक्सेस 125 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, Call/SMS/Whatsapp अलर्ट्स, ओवरस्पीड अलर्ट्स, ट्रिप शेरिंग और पार्किंग लोकेशन जैसी सुविधाएं भी दी हैं। इस कनेक्टिविटी के साथ यह स्कूटर आज के डिजिटल युग में और भी प्रासंगिक हो गया है।
इसके आलावा सुजुकी एक्सेस 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो इसे आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें, 12 इंच का फ्रंट व्हील और 10 इंच का रियर एलॉय व्हील दिया गया है, जो स्कूटर की स्टेबिलिटी और हैंडलिंग को बेहतर बनाने का काम करता है।
New Suzuki Access 125 की कीमत
इसके कीमत की बात करें तो Suzuki ने अपने नए सुजुकी एक्सेस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 81 हजार 700 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। वहीं, इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 93,300 रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास बताई जा रही है।
ये भी पढ़े ! 400cc इंजन के साथ मार्केट में धमाल मचाने आया Bajaj Avenger 400, देखे कीमत!