Samsung को टक्कर देगा Motorola Razr+ 2025, जानें इसमें क्या होगा खास!

Motorola Razr+ 2025: मोटोरोला ने कुछ महीने पहले भारत में अपनी मोटो रेजर 50 सीरीज़ का अनावरण किया था और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। और अब ऐसा लगता है कि कंपनी भारत में Motorola Razr+ 2025 मॉडल को भी बहुत जल्द लांच कर सकता है। 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है। 

स्पॉटिंग का मतलब है कि मोटोरोला जल्द ही भारतीय बाजार में डिवाइस का खुलासा कर सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन्स को BIS की वेबसाइट पर देखा गया है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Motorola Razr+ 2025 भारत में कब होगा लांच 

जानकारी के लिए बता देते है कि Android Headline की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Razr+ 2025 का डिजाइन सामने आ चुका है। इसका मतलब है कि फोन के बारे में लॉन्च से पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा, इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह एक ही सिंगल कलर ऑप्शन में मिलने वाला है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी बहुत जल्द इस फ़ोन को बहरतीये बाजार में लांच कर दिया जायेगा।

Motorola Razr+ 2025
Motorola Razr+ 2025

Motorola Razr+ 2025 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

मोटोरोला रेजर+ में 165Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9 इंच का फोल्डेबल FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इसमें 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 165Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 4 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले है। 

फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है। इसमें f/1.7 अपर्चर और OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोल्डेबल में 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े ! 15 हजार के बजट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo T4x 5G, जानें क्या होगा इसमें खास!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !