Marco OTT: एनिमल और पुष्पा-2 को मात देने आई ‘मारको’, इस दिन Sony LIV पर होगी स्‍ट्रीम! 

Marco OTT:  उन्नी मुकुंदन की मुख्य भूमिका वाली मलयालम फिल्म “मार्को” 2024 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई थी और इसे मलयालम के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ किया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें। “मार्को” का निर्देशन हनीद आदेनी ने किया है। फिल्म को एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर के तौर पर दिखाया गया है, और इसे अब तक की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक भी माना जा रहा है। 

14 फरवरी को Sony LIV पर होगी रिलीज 

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्को को लेकर घोषणा कर दी है। फिल्म का पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा, मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर आपके सामने आ रही है। मार्को के साथ रोमांच के चरम पर पहुंचने के लिए तैयार हो जाइए। पोस्टर में बताया गया कि दर्शक 14 फरवरी से Sony LIV पर फिल्म देख पाएंगे। फिल्म हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल भाषा में ओटीटी पर रिलीज होगी। हिंदी भाषा में देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। 

क्या है इस फिल्म की कहानी 

यह फिल्म क्रिमिनल्स की अंदरूनी राजनीति और गैंगवार की कहानी है, जो बहुत एक्साइटेड है और एक भव्य शैली में शूट की गई है। बात करते हैं मारको की, मुख्य गैंगस्टर का गोद लिया सबसे प्यारा लड़का है। वह बहुत बेबाक और बेखौफ है, हिंसा करता है। वह अपने सबसे प्यारे लड़के को बहुत चाहता है जो अंधा है। 

गैंगवार जब शुरू होता है तो थमने का नाम नहीं लेता है उसके बाद मारको की एंट्री होती है। मारको के लिए दुश्मन गैंग के गुंडे खूब साज़िश रचते हैं, विक्टर की प्रेमिका को लेकर भरम पैदा किए जाते हैं मगर मारको को अपने अंधे भाई के साथ हुई बुरी घटना का बदला लेना है।

इस एक्ट्रेस ने जमकर की फिल्म ‘मार्को’ की तारीफ

दरअसल, हनीफ अदेनी की ओर से निर्देशित और लिखित फिल्म मार्को का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था। मलयालम और तमिल एक्ट्रेस ‘शिवादा’ ने फिल्म की सराहना की थी और इसकी सफलता की भी तारीफ की है। उन्होंने निर्देशक के काम की प्रशंसा की और फिल्म में प्रभावशाली स्टंट सीक्वेंस को लेकर कहा था कि इसे देखकर वह हैरान हो गई थी। 

इन कलाकारों ने फिल्म “मार्को” में ज़बरदस्त भूमिका निभाई 

उन्नी मुकुंदन की फिल्म “मार्को” अपनी रिलीज़ के बाद से ही खूब चर्चा में है, और इसकी एक बड़ी वजह है फिल्म की दमदार स्टार कास्ट। उन्नी मुकुंदन के अलावा, फिल्म में सिद्धीक, जगदीश, अभिमन्यु एस थिलकन, कबीर दुहान सिंह, अंशन पॉल और युक्ति तारेजा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। इन सभी कलाकारों के ज़बरदस्त अभिनय ने फिल्म को और भी ज़्यादा प्रभावशाली बना दिया है।

ये भी पढ़े ! ‘Cobra kai Season 6 Part 3’ हुआ रिलीज, जानें भारत में इस सीरीज को कब और कैसे देखें! 

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !