UPSC IES and ISS Exam 2025 के लिए निकली बंपर भर्ती, यहाँ जानें अप्लाई करने का सही तरीका!

UPSC IES and ISS Exam 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इकोनॉमिक और स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवदेन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

क्या है UPSC IES और ISS सर्विस  

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) ग्रुप ए प्रशासनिक सेवाएं हैं, जो भारत सरकार के केंद्रीय सिविल सेवा के तहत आती हैं। IES और ISS परीक्षा का आयोजन UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल किया जाता है। ये सेवाएं नीति निर्माण और आर्थिक नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। IES की स्थापना आर्थिक नीतियों को डिजाइन करने और उन्हें लागू करने के लिए किया गया था वही, ISS का गठन विभिन्न क्षेत्रों में सांख्यिकीय स्थितियों को समेकित करके बनाया गया है। 

कुल 47 पदों पर निकल बंपर भर्ती 

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के लिए 12 पद और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (ISSE) के लिए 35 पद निर्धारित किए गए हैं।

  • भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) – 12 पद
  • भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) – 35 पद
  • कुल पद (Total Post) – 47

UPSC IES and ISS Exam 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर UPSC Indian Economic Service IES, Indian Statistical Service ISS Exam 2025 के लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद Apply Online के लिंक पर जाना होगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

कितना है आवेदन शुल्क 

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, SC-ST और दिव्यांग वर्ग वाले बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं को भी फ्री में आवेदन करने का मौका मिला है।

आयु सीमा और हेल्पलाइन नंबर 

अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त, 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात उसका जन्म 2 अगस्त, 1995 से पहले तथा 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी। 

अपने आवेदन, उम्मीदवारी आदि के संबंध में किसी भी मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी के सुविधा काउंटर पर अपने परिसर के ‘सी’ गेट के पास व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े ! SSC GD Exam Admit Card 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यंहा जानें डाउनलोड करने का सही तरीका!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !