Valentine’s Day Makeup: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कपल डिनर डेट का प्लान करते हैं और इस दौरान महिलाएं खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। इस डिनर डेट के लिए महिलाएं बेस्ट आउटफिट का चुनाव करती हैं ताकि वो खूबसूरत नजर आए। लेकिन, अगर आप इस आउटफिट में अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. ग्लिटरी लुक (Glittery Look)
जाह्नवी कपूर अपने हर आउटफिट में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं, ऐसे में आप उनके इस ग्लिटरी लुक को अपनी डेट के लिए इंस्पिरेशन के तौर पर देख सकती हैं। नाइट डेटे के लिए ये परफेक्ट रहेगा। आपको बस करना ये है कि अपनी ड्रेस के हिसाब से ग्लिटरी आईशैडो और लिपस्टिक के ऊपर लिप ग्लॉस लगाना है। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप आंखों पर मस्कारा और गालों पर ब्लश लगाती हैं तो बहुत गॉर्जियस दिखेंगी।

2. स्मोकी आई मेकअप (Smokey Eye Makeup)
आंखों की शेप को ध्यान में रखते हुए आईशैडो लगाएं। गोल आंखों के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करें और पलकों को ज्यादा वॉल्यूम देने के लिए मस्कारा लगाएं। ड्रामेटिक लुक पाने के लिए कैट-आई लुक का इस्तेमाल करें या हल्का स्मोकी आई मेकअप करें।

3. पिंक हार्ट आई मेकअप (Pink Heart Eye Makeup)
पिंक प्रिटी आई मेकअप करने के लिए आंखों में ब्लैक आई पेंसिल से आंखों को अच्छी तरह से हाईलाइट कर लें, फिर आईलिड पर शिमर वाला पिंक शेड लगाएं और पर्ल कलर को मिला के आईलिड के ऊपर वाले हिस्से में लगाएं। ऊपर और नीचे दोनों पलकों में गाढा मस्कारा लगाएं, साथ में शिमर वाली लिपस्टिक लगाएं।

4. ग्लॉसी लिप्स और बेबी पिंक ब्लश (Glossy lips and baby pink blush)
अगर आप हल्का और फ्रेश लुक पाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप ग्लॉसी लिप्स और बेबी पिंक ब्लश का इस्तेमाल कर सकते है। यह लुक बहुत ही मुलायम और सॉफ्ट लगता है, जो वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है। लिप्स पर हल्का पिंक ग्लॉस और गालों पर बेबी पिंक ब्लश लगाए, जो आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करेगी।

5. गोल्डन शैडो (Golden Shadow)
वेलेंटाइन डे पर गोल्डन शैडो एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आप अपनी आँखों पर सोने जैसा शिमरी शैडो लगा सकती हैं, जो आपकी आँखों को और ज्यादा आकर्षक बनाए रखेगा। इस लुक को आप ब्लैक ड्रेस या मेटालिक टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं, जिससे आपकी पूरी चॉकलेटी और ग्लैमरस लुक पूरी हो जाएगी।

6. मोनोक्रोमेटिक लुक (Monochromatic Look)
मोनोक्रोमेटिक मेकअप लुक इस बार वेलेंटाइन डे पर ट्रेंड में है। आप अपनी आँखों, गालों और होठों के लिए एक ही रंग के शेड्स चुन सकती हैं। यह लुक सॉफ्ट पिंक या पीच टोन में बहुत अच्छा लगता है और एक क्लासी वाइब देता है। इसे एक सॉफ्ट फ्लोरल ड्रेस के साथ पेयर कर सकते है, जो आपकी लुक को बेहतर बनाने का कमा करेगा।
7. लव लेटर आई मेकअप (Love Letter Eye Makeup)
यह लुक उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाना चाहते हैं। आप अपनी आँखों पर लव लेटर की तरह आई शैडो डिज़ाइन कर सकती हैं, जिसमें छोटे-छोटे दिलों का डिज़ाइन हो। यह एक बहुत ही यूनिक और ट्रेंडी लुक है।
ये भी पढ़े ! Valentine Day Trip: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को कराना है स्पेशल फील, तो इन जगहों पर बनाएं ट्रिप प्लान!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !