Kia EV6 Facelift: भारत की सड़कों पर Kia की कारों ने भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह कस्टमर्स को लगातार अपने नए-नए प्रोडक्ट्स के जरिए लुभाने की कोशिश करती रहती है। ऐसे में अब किया ने अपनी नई EV कार को Auto Expo 2025 के जरिये मार्केट में लांच किया है, तो चलिए इसके तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Kia EV6 Facelift का डिजाइन
Kia EV6 फेसलिफ्ट में वी-शेप के डीआरएल के साथ एंगुलर एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलते हैं। फ्रंट बम्पर और लोअर ग्रिल में भी एक नया डिजाइन है। इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील हैं। रियर में नए डिजाइन वाले टेललाइट्स और बम्पर दिए गए हैं। इसके अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Kia EV6 Facelift की पावर और रेंज
Kia EV6 फेसलिफ्ट में 77.5 kWh की जगह 84 kWh का बैटरी दी गई है जो कि 225 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर RWD वेरिएंट की दावा की गई रेंज 494 किमी तक है। ड्यूल मोटर वेरिएंट 320 एचपी और 605 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Kia EV6 Facelift में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो लेआउट समान है लेकिन अब इसमें एक बड़ी कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन मिलती है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। स्टीयरिंग व्हील में अब एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो रजिस्टर्ड ड्राइवर को बिना चाबी के कार चलाने की सुविधा देता है।
अन्य फीचर्स में ओटीए अपडेट, एआई बेस्ड नेविगेशन, एक डिजिटल रियर व्यू मिरर, एक वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल 2 एडीएएस, रिमोट पार्क असिस्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।

Kia EV6 Facelift की क्या रहेगी कीमत
Kia के इस SUV को भारतीय मार्केट में 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। वही, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़े ! टोयोटा फॉर्च्यूनर की ‘नानी’ याद दिलाने इस दिन आ रही MG MAJESTOR, लग्जरी लुक के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !