Kiss Day Quotes: वैलेंटाइन-डे से एक रोज पहले 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद स्पेशल होता है। क्योंकि चुंबन, प्रेम की सबसे प्यारी अभिव्यक्तियों में से एक है। ऐसे में किस-डे पर बहुत से नौजवान अपने पार्टनर को एक स्विट किस के साथ इस दिन की बधाई देते हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों और कोट्स के जरिए अपने पार्टनर को किस डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

‘किस डे’ पर अपने पार्टनर को भेजें ये स्पेशल मेसेज
उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हल्के से मुस्कुराती है।
Happy Kiss Day 2025
आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day 2025
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Happy Kiss Day 2025
आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे।
Happy Kiss Day 2025
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
Happy Kiss Day 2025
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day 2025
प्यार में जज्बात दिखाने का Kiss एक तरीका है
ये हुनर भी हमने आपसे ही सीखा है
जब भी परेशान हुई मैं जिंदगी में
आपने ही हाथ मेरा थामा है
ये Kiss डे तो प्यार जताने का सिर्फ एक बहाना है।
Happy Kiss Day 2025
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
जिंदगी एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे क्षितिज में मिलन सुबह और शाम का हो।
Happy Kiss Day 2025
ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
Happy Kiss Day 2025
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss क्योंकि,
कर रहा हूं मैं आपको बहुत Miss!
Happy Kiss Day 2025
प्यार का मौसम है,
थोड़ा इश्क ही कर लोअगर है मोहब्बत,
तो बाहों में भर लोचलो मेरे संग,
सपनों की दुनिया घूम लोरोज हम चूमा करते हैं,
आज तुम किस कर लो!
Happy Kiss Day 2025
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंदतुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!
Happy Kiss Day 2025
जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को गलत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए!
Happy Kiss Day 2025
ये भी पढ़े ! Valentine Day 2025: 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, जानिए इसे मनाने की वजह!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !