रापचिक लुक और 334cc की पावरफुल इंजन के साथ लांच हुआ Jawa 42 Bobber, देखे माइलेज व कीमत!

क्लासिक लेजेंड्स ने भारतीय मार्केट में 2025 अपडेट्स के साथ Jawa 42 Bobber स्पोर्ट्स बाइक को लांच कर दी हैं। इसके लुक और फीचर्स आपका दिल जीत लेगा। यह बाइक 30.64hp और 32.64Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के बहुत से डिजाइन एलिमेंट्स Perak से लिए गए हैं। 

जावा की ये क्रूजर बाइक के लांच होते ही भारतीय बाजार में एक अलग ही मातम छा गया है, जिसका लुक और फीचर्स को देखते ही रॉयल एनफील्ड के भी पसीने छूठ गए है। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक से हो रहा है जिसके मुकाबले जावा की इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। तो चलिए इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।  

Jawa 42 Bobber का पवार और इंजन

जावा 42 बॉबर बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है जो 29.92 Ps की अधिकतम पावर और 32.74 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 30.56 kmpl तक का शानदार माइलेज मिल रहा है।

Jawa 42 Bobber का ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को बॉबर लुक देने के लिए फेंडर को अलग लुक दिया है। क्लासिक लेजंड्स के सीईओ आशीष जोशी का कहना है कि यंगस्टर्स के बीच मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकल का क्रेज है और हमने उन्हें फैक्ट्री कस्टम जावा 42 बॉबर के जरिये बेहतरीन विकल्प दिया है। 

Jawa 42 Bobber के अन्य फीचर्स 

जावा 42 बॉबर बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी फाडू फीचर्स मिल जाते है जो आपको रॉयल एनफील्ड में नहीं मिलते है। इस बाइक में आपको डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है साथ में डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर दिया गया है वही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इस बाइक के अगले और पिछले टायर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। 

Jawa 42 Bobber की कीमत 

इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 2.52 लाख रुपए है। आप इस गाड़ी को अपने नजदीकी जावा के शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं। इस गाड़ी में आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिलती है। साथ ही इसमें 12.5 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलता है। इस गाड़ी को आप मात्र 10 सेकंड में (1-100) km प्रति घंटा की स्पीड पर पहुंचा सकते हैं। इस गाड़ी के टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।

ये भी पढ़े ! Honda CBR650R: नई टेक्नालाजी के साथ लांच, देखे कीमत व फीचर्स!