Vivo कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V50 5G के लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम मिड रेंज में आने वाला यह स्मार्टफोन आज यानि 17 फरवरी को लॉन्च कर दिया गया है । पिछले कई दिनों से कंपनी के इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी थी । आखिर में कंपनी ने इस फ़ोन को लांच करते हुए मार्केट में सनसनी मचा दिया है।
यह कंपनी की V-सीरीज का नया डिवाइस होगा। कंपनी इस फोन को अल्ट्रा स्लिम बॉडी और क्वाड कर्व्ड स्क्रीन के साथ लांच करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी के इस फोन की कई खूबियां सामने आई है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Vivo V50 5G भारत में कब होगा लांच
दरअसल, Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा, कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में ये पहले ही कंफर्म कर दिया है। फ्लिपकार्ट और अमेजन ऑफिशियल तौर पर वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन फोन बेचेंगे। ऑफिशियल टीजर से ये भी कंफर्म हो गया है कि फोन रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।
Vivo V50 में मिलेगा ZEISS का कैमरा सेंसर
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए तीन 50MP कैमरे दिए जाएंगे। इसमें 50MP का मेन ZEISS कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद रहेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतर होगा। इसके अलावा, Vivo V50 में Aura Light फीचर भी दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी।
Vivo V50 के फीचर्स
Vivo V50 स्मार्टफोन में आपको क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा स्लिम बॉडी देखने को मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, जो आपको नया AI फीचर्स और बेहतर कैमरा ऑप्टिमाइजेशन ऑफर करता है। कंपनी इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस करने वाली है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आने वाला है। पावर के लिए कंपनी इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है।
Vivo V50 में मिलेंगे दमदार AI फीचर्स
Vivo V50 स्मार्टफोन कई एआई-पावर्ड फीचर्स के साथ लांच होगा, जो यूजर के काम को आसान बनाएंगे। Vivo ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन में Circle to Search, Transcript Assist, Live Call Translation और Google Gemini जैसे कई शानदार एआई फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा, जो एआई चैटबॉट तक आसान एक्सेस देंगे।
ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy F06 5G फ़ोन का लांच डेट कन्फर्म, 10 हज़ार से भी कम कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !