Vivo T4x 5G: वीवो ने V50 सीरीज को लांच करने के बाद अब चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी भारत में Vivo T4x को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो ने हाल ही में इसकी घोषणा की है कि T4x अगले हफ्ते भारत में लांच किया जाएगा। इसमें सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक अन्य फीचर्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन वो पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुके हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Vivo T4x 5G के लीक फीचर्स
Vivo T4x 5G को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसमें 6,500mAh की दमदार बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल Vivo T3x 5G (6000mAh) से भी ज्यादा है। यह फोन Pronto Purple और Marine Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन को MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। इसमें AI Erase, AI Photo Enhance, AI Document Mode जैसे एडवांस AI फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें IR ब्लास्टर और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसी खासियतें भी हो सकती हैं।

Vivo T4x 5G फ़ोन भारत में कब होगा लांच
X यानी ट्वीटर पर शेयर किए गए लेटेस्ट टीजर के अनुसार, वीवो T4x को भारत में 5 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, वीवो स्टोर्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने डिवाइस के लिए दो कलर ऑप्शन का खुलासा किया है जिसमें प्रोंटो पर्पल और मरीन ब्लू शेड शामिल है।
मिलेगा AI का सपोर्ट
कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। यही नहीं इस फोन में कंपनी खास AI फीचर्स भी दे सकती है जो महंगे फोन्स में देखने को मिलते हैं। लीक्स के मुताबिक इसमें AI इरेज और फोटो एन्हांस जैसे AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़े ! 11 मार्च को लॉन्च होगा iQOO Neo 10R, मिलेगा गेमिंग लिए कई धांसू फीचर्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !