सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नई खुशखबरी सामने आ रही है। सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज के चौथे मॉडल, Samsung Galaxy S25 Edge, को जनवरी में टीज किया था। अब एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इंडस्ट्री सोर्सेज़ और रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Edge को आने वाले हफ्तों में आधिकारिक तौर पर लांच किया जा सकता है, तो चलिए सैमसंग के इस अपकमिंग फ़ोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy S25 Edge में मिलेंगे शानदार फीचर्स
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतार सकती है, जिसमें ब्लैक, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर ग्राहकों को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन का डिजाइन गैलेक्सी S25 के जैसा ही रहेगा, लेकिन इसकी मोटाई बेहद कम होगी। यानी यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन होने वाला है।
लीक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में अल्ट्रा थिन बैजल्स के साथ 6.7 इंच का फ्लैट डिस्प्ले, क्वालकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 200MP का मेन कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge गलोबल मार्केट में कब होगा लांच
सियोल इकोनॉमिक डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge को 16 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एक ऑनलाइन Galaxy Unpacked Event के दौरान लांच किया जाएगा, जो सैमसंग के प्रमुख इवेंट्स में से एक है। इस इवेंट में सैमसंग अपने नए डिवाइस को लेकर विभिन्न फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी दे सकता है।
क्या रहेगी इस फ़ोन की कीमत
कंपनी ने इस फोन में 12GB रैम को शामिल किया है। इसके अलावा, इसकी बैटरी कैपेसिटी 3900mAh हो सकती है। हालांकि, अब तक इस फोन की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसकी कीमत ₹60,000 से शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़े ! Google Pixel 9a: सस्ते में धमाल मचाने आ रहा है गूगल का ये धांसू फ़ोन, जानें लांच डेट और फीचर्स!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !