Realme P3 Pro Launch: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme का नया स्मार्टफोन Realme P3 Pro भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने ‘अंधेरे में चमकने वाला Realme P3 Pro 5G फ़ोन’ को बीते दिन भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है। मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने खुद दावा किया है कि, इस फ़ोन का डिजाइन सबसे हटके साबित होने वाला है, तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत के बारे में जानते है।
मिलेगा 6000mAh की बड़ी बैटरी
इस फोन में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस और गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। यानी अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये फोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन का एक और हाइलाइट इसका बैटरी है, क्योंकि ये डिवाइस 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे डिवाइस कम समय में चार्ज हो जाता है।
फोन में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Realme ने बताया कि अपकमिंग स्मार्टफोन Realme P3 Pro में स्नैपड्रैगन 7s जन 3 चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 4nm TSMC पर बेस्ड होगा। इससे स्मार्टफोन की स्पीड 20 फीसद फास्ट होगा।
इसके साथ ही CPU और GPU स्पीड में 40 फीसद की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। इसका Antutu स्कोर 800K+ से ज्यादा है। यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। KRAFTON के साथ मिलकर फोन को बनया गया है।
गेमर्स के लिए है बेहद खास
बात करे इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। यह डिवाइस हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधा देता है। गेमर्स के लिए भी ये फोन बहुत खास है क्योंकि इसमें कई बेहतरीन गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं। AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control, और AI Motion Control जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
तीन कलर में आएगा Realme P3 Pro 5G फ़ोन
कंपनी Realme P3 Pro 5G फ़ोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा। यह कलर ऑप्शन नेबुला ग्लो, सैटर्न ब्राउन और गैलेक्सी पर्पल हो सकते हैं। रियलमी P3 प्रो को 42 डिग्री गोल्ड कर्वीचर के साथ डिजाइन किया गया है। यह एर्गोनोमिक फीचर की वजह से डिवाइस हाथ में पूरी तरह से फिट होता है, जिससे यूजर्स को फोन होल्ड करने पर आराम मिलता है।
Realme P3 Pro 5G के संभावित कीमत
वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं किया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोन की कीमत 25,000 हज़ार रूपए से लेकर 30,000 रूपए के बीच में हो सकता है।
Game on, all day!
— realme (@realmeIndia) February 17, 2025
Pushing the #realmeP3Pro5G to its limits! The Snapdragon 7s Gen 3 & GT Boost mode makes every game smooth .
Who’s ready to squad up? #BornToSlay
Check out #realmeP3Pro5G on @Flipkart!https://t.co/p9FT51EBa0https://t.co/fTFutAUyxU
ये भी पढ़े ! Glow In Dark डिजाइन के साथ लड़कियों को दीवाना बनाने आ गया Realme P3 Pro 5G, जानें कीमत!
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !