Realme Buds Wireless 5: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक और बेहतरीन Realme 14 Pro Series के साथ Realme Buds Wireless 5 ANC को भी भारत में लॉन्च किया है। ये वायरलेस नेकबैंड न सिर्फ शानदार फीचर्स देता है, बल्कि इसकी कीमत भी बजट फ्रेंडली है। तो चलिए इसके धांसू फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।
Realme Buds Wireless 5 के फीचर्स
यूजर को Realme Buds Wireless 5 में 13mm डायनेमिक ड्राइवर और 11mm बास बूस्टर ड्राइवर का देखने को मिल सकता है, जिससे साउंड क्वालिटी क्रिस्टल क्लियर और डीप बास के साथ आती है। इसमें 40dB तक के नॉइज़ कैंसलेशन की क्षमता दिया गया है, जिसे आप ट्रैफिक, ऑफिस शोर या किसी भी डिस्टर्बेंस से दूर रहकर म्यूज़िक का मजा ले उठा सकते हैं।
इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड आपको बाहरी गानों को सुनने में मदद करता है, जब ज़रूरी हो। वही, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 50ms की लो लेटेंसी दी गई है। कंपनी ने इस Realme Buds Wireless 5 में 40 घंटे की अच्छी बैटरी लाइफ दी है। यूजर इस डिवाइस को सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 12 घंटे का प्लेबैक टाइम ले सकते है। यह डिवाइस हल्का और आकर्षक इर्गोनोमिक डिज़ाइन के है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट है।
Realme Buds Wireless 5 की कीमत
अगर बात करे Realme Buds Wireless 5 की कीमत तो इस डिवाइस को सिर्फ ₹2,499 की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है, जो इसे एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है। यह इयरफ़ोन 23 जनवरी 2025 से ही रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध किया जा चूका है।
Realme Buds Wireless 5 में क्या है खास
अगर आप भी 2000 हज़ार रूपए से 2500 रूपए के बीच में एक बढ़िया सा वायरलेस नेकबैंड लेना चाहते है, तो Realme Buds Wireless 5 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस वायरलेस नेकबैंड की 5 खासियत निम्नलिखित है।
- यह डिवाइस डुअल ड्राइवर और ANC के साथ आता है, जो म्यूज़िक को अच्छे से प्रोडक्ट करता है।
- इस वायरलेस नेकबैंड में 40 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग तकनीक का फीचर्स देखने को मिल जाता है।
- यह बड्स IPX5 वॉटरप्रूफिंग और हल्के डिज़ाइन के कारण यह हर परिस्थिति में आरमदायक साबित हुआ है।
- इतना ही नहीं, कंपनी ने इस नेकबैंड में गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए दमदार एक्सपीरियंस दिया है।
- Realme Buds Wireless 5 बड्स में प्रीमियम लुक और दमदार परफॉर्मेंस के हिसाब से इसकी कीमत भी बेस्ट है।
ये भी पढ़े ! Flipkart Offer: Realme 14 Pro Series पर मिल रहा शानदार ऑफर, यहाँ देखिये ऑफर डिटेल्स!