Open AI ने लांच किया दुनिया का पहले AI Agent, बिना किसी कमांड के करेगा पूरा काम!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में लगातर कुछ न कुछ नया दिखने को मिल ही जाता है, ऐसे में अभी सभी AI कम्पनी “AI Agent” बनाने पे विशेष ध्यान दे रही है, इसी दौरान Open AI ने दुनिया का सबसे पहला AI Agent लांच कर के दुनिया को एक चैलेंज दे दिया है वंही दूसरी तरफ AI के जन्मदाता इस से नाखुश है और भविस्य के लिय खतरा बता रहे है इन AI Agents को, तो चलिए जानते है आखिर किया है पूरी कहानी। …. 

AI एजेंट्स क्या हैं?

AI Agent एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हैं, जिससे कोडन के द्वारा बनाया जाता है। जो मानव जैसी बुद्धिमत्ता का अनुकरण करते हुए कार्यों को पूर्ण करते हैं। ये एजेंट्स निर्णय लेने के साथ साथ समस्या सुलझाने, और उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करने में सक्षम होते हैं। इनकी विशेषता है कि ये डेटा से सीखते हैं, बदलती परिस्थितियों के अनुसार अनुकूलित होते हैं, और समय के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करते रहते है

Open AI ने लांच किया “Operator“ नामक दुनिया का पहला AI Agent

OpenAI ने हाल ही में ‘Operator‘ नामक एक AI टूल पेश किया है, जो की वेब ब्राउज़र पर हर काम करने में सक्षम है। यह टूल स्क्रीन पर बटन, मेनू, और टेक्स्ट फ़ील्ड के साथ भी इंटरैक्ट कर सकता है, जिससे TO-DO लिस्ट बनाने या छुट्टियों की योजना बनाने जैसे कार्यों में मदद मिलती है। फिलहाल, यह टूल अमेरिका में प्रो उसेर्स के लिए एक टेस्ट वर्शन के रूप में उपलब्ध है।

Yoshua Bengio ने दी चेतावनी 

AI के जन्मदाता “Yoshua Bengio” ने दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में स्वायत्त AI एजेंट्स के संभावित खतरों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की अगर ऐसे AI एजेंट हुए तो सुपरइंटेलीजेंस के साथ विनाशकारी चीजें हो सकती हैं, इससे मानव जाती को खतरा होने का काफी ज्यादा चान्सेस है। इस AI एजेंट्स के उपयोग से नौकरियों पर प्रभाव और स्वचालन के बढ़ते स्तर को लेकर भी चिंताएं बढ़ सकती है  

कौन है  Yoshua Bengio ? 

अमेरिका-कनाडा के रहने वाले Yoshua Bengio ने डीप लेयरिंग एवं न्यूरल नेटवर्क के रिसर्च के कारन ही दुनिया आज AI को जा पा रही है।  इन्हे Geoffrey Hinton और Yann LeCun के साथ AI के God Of Father का दर्जा दिया गया है। 

ये भी पढ़े ! अचानक से पूरी दुनिया में ChatGPT हुआ बंद, आउटेज से हजारों यूजर्स परेशान!