भारत में इस दिन लांच होगा Nothing Phone 3a, मिलेगा iPhone जैसा धांसू फीचर!

Nothing Phone 3a:  अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी Nothing बहुत जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। नथिंग कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन 4 मार्च को लॉन्च होगा। 

हालांकि, कंपनी ने इसका नाम नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह नथिंग फोन (3) या फोन (3a) हो सकता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इस साल उनका फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ एक छोटा टीज़र वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें नए डिज़ाइन का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है।

भारत में Nothing फ़ोन का यह मॉडल होगा लांच 

जैसा कि कंपनी ने पिछले साल Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस साल Nothing Phone 3 और Nothing Phone 3a को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Nothing Phone 3 एक फ्लैगशिप मॉडल होगा, जबकि Nothing Phone 3 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा।

Nothing Phone 3a
Nothing Phone 3a

मेक-इन-इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

नथिंग ने घोषणा की है कि इस स्मार्टफोन को चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। कंपनी ने केंद्र की मोदी सरकार के ‘मेक-इन-इंडिया’ इनिशिएटिव के तहत अपने इस मिड बजट स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया है। पिछले दिनों आई काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग भारत में तेजी से ग्रोथ करने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है। 

Nothing Phone 3a के संभावित फीचर्स 

नथिंग फोन 3 को मिड-रेंज मार्केट के लिए लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ या स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसका डिज़ाइन खास होगा और इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। नथिंग फोन 3 का प्रो वर्जन ज्यादा अच्छे फीचर्स के साथ आ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रो वर्जन में 6.67 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन होगी, जो HDR10+ को सपोर्ट करती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz होगी। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है, जिसमें 512GB स्टोरेज और 12GB तक रैम होगी। दोनों वर्जन में AI-पावर्ड फीचर्स हो सकते हैं।

Nothing Phone 3a के संभावित कीमत 

अनुमानित रिपोर्ट की मानें तो Nothing Phone 3 की कीमत करीब 45,000 रुपये होगी। वही, इसका प्रो मॉडल शायद थोड़ी ज्यादा कीमत में मिलेगा, शायद 55,000 रुपये से भी ज्यादा। लेकिन जब तक कंपनी इनकी ऑफिशियल कीमत नहीं बताती, तब तक इन आंकड़ों को सावधानी से देखना चाहिए।

ये भी पढ़े ! सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Pro 5G, मिल सकता है 48MP टेलीफोटो के साथ ये धांसू फीचर्स!

Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़टेक न्यूज़बॉलीवुड न्यूज़फाइनेंस न्यूज़लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े ! 

ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter PageInstagram Page) को फॉलो अवस्य करे !