iQOO Neo 10R: साल 2025 स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। दरअसल, अभी इस साल के दो ही महीने बीते हैं और कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं। अब दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, iQOO भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 11 मार्च को iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह कंपनी के Neo 10-सीरीज का भारत में लॉन्च होने वाला पहला मॉडल होगा। इस फोन की बिक्री Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी, तो चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।
iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
गेमिंग यूजर के लिए iQOO Neo 10R एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित होने वाला है। दरअसल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट को शामिल करेगा। इस प्रोसेसर ने AnTuTu बेंचमार्क पर 1.7+ मिलियन स्कोर हासिल किया है। iQOO का दावा है कि यह स्मार्टफोन गेमिंग के दौरान 90fps तक की स्थिर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। फोन में 2,000Hz का इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और ई-स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

iQOO Neo 10R में मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
iQOO Neo 10R में में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वही, कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 50MP का Sony OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। iQOO Neo 10R में 6400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगा, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम फोन होगा, जिसकी मोटाई केवल 7.98mm होगी।
क्या होगी कीमत
iQOO Neo 10R के कीमत की बात करे तो, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO Neo 10R की कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है। यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Khatri News24 पर सबसे पहले हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, ऑटो न्यूज़, टेक न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फाइनेंस न्यूज़, लाइफ स्टाइल न्यूज़, शिक्षा और नौकरी की खबरे एवं खेल जगत की खबरे पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े !
ताज़ा समाचार के लिए आप हमारे सोशल मीडिया पेज (Facebook Page, Twitter Page, Instagram Page) को फॉलो अवस्य करे !