पूरी दुनियांभर में अचानक से यूजर्स का लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT को एक्सेस करने में कई तरह की परेशानी देखने को मिल रही है। कल साम 5 बजे से ही आउटेज और रुकावटों की रिपोर्टें सामने आने लगीं थी। कई यूजर्स ने जानकारी देते हुए कहा कि, Chat GPT को कनेक्ट करते समय उन्हें इंटरनल सर्वर एरर और “बैड गेटवे” जैसे मैसेज दिखाई दिए। तो चलिए जानते है कि, आखिर क्यों Chat GPT अचानक से बंद हो गई है।
Chat GPT क्या है
Chat GPT एक AI संचालित किये गए चैटबॉट है, जिसे OpenAI ने बनाया है। यह मशीन इंसानों-जैसे बात करने, आपके प्रश्नों का उत्तर देने, तस्वीरें और वीडियो बनाने कि लिए डिजाइन किया गया है। Chat GPT एक बड़े भाषा मॉडल (LLM) पर बनाया गया है, जिसे जीपीटी (Generative Pre-trained Transformer) कहा जाता है।
Google Trends पर क्या है Chat GPT का हाल
दरअसल, पिछले कुछ घंटो से ChatGPT गूगल पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। सिर्फ कुछ ही घंटो में इसके करीब 2 लाख सर्च किये गए हैं। यूजर्स chatgpt down, chatgpt server या OpenAI Server जैसी चीजें गूगल पर सर्च कर रहे हैं। कई यूजर तो गूगल पर Gemini पर सर्च आकर रहे है।
कैसे डाउन हुआ Chat GPT
रिपोर्ट में पता चला है कि, ChatGPT डाउन होने के पीछे का कारण सबसे ज्यादा यूजर्स की हाई डिमांड बताई जा रही है, जिसके वजह से ChatGPT की सर्विस स्लो हो गई थी। इतना ही नहीं, कई लोग इसके पीछे टेक्निकल कारण भी बता रहे हैं। एक्सपोर्ट का दावा यह भी है कि, शायद ChatGPT की टीम इस पर मेंटिनेंस को लेकर काम रही है।
यूजर से दर्ज की शिकायत
देश और दुनिया में ChatGPT के कई यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में इस सर्विस का इस्तेमाल छात्र, शिक्षक, स्कॉलर, रिसर्चर समेत कई अन्य प्रोफेशनल लोग भी करते हैं। वो ChatGPT का उपयोग क्रिएटिव राइटिंग, इमेज क्रिएशन सहित अन्य जानकारियों को हासिल करने के लिए करते हैं। ChatGPT का फ्री और पैसे देकर लोग इस्तेमाल करते हैं। जब से ChatGPT Down हुआ, इसको लेकर लोगों को परेशानियों का माहौल बना हुआ है।